Current situation of my office

in india •  7 years ago  (edited)

नमस्कार दोस्तों, मुंबई में बहुत बारिश हो रही है और साला पानी निकलने का कोई जगह ही नहीं है।  पाने जाए तो जाए कहा धुप भी नहीं है की पानी सुख जाए।  बारिश की वजह से बहुत बुरा हाल हो गया है यार पता नहीं कब मुंबई के दिन अच्छे होंगे।  बारिश में सब से ख़राब हाल मुंबई का ही होता है पानी जम जाती है और लोगो को बहुत तकलीफ होती है किसी तरह मैं अपने ऑफिस तो पहुंच गया लेकिन वहा का हाल आप खुद अपने से देख लीजिये।  

हर तरफ पानी भर गया है सुबह मैंने एक पोस्ट डाली थी उसमे भी मैंने आप को बताया था की मुंबई का हाल कैसा है और अब तक यार 7 लोग  भी मारे जा चुके है बताओ यार इतना ज्यादा बारिश हो रहा है।  वैसे कोई दिक्कत न होता अगर पानी निकलने का कोई रास्ता होता तो लेकिन रास्ता ही नहीं है पानी निकलने का और समुन्द्र का भी पानी रोड में आ जाता है इसलिए और जीना हराम हो जाता है।  अभी ये हाल तो चलता ही रहेगा पता नहीं कब बारिश रुकेगी और पानी अपना रास्ता देखेगी कही इधर उधर जाने का। 

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Barish ka mausam mumbai aisa hi hai.Itna pani ki log pareshan ho jate hai.Apke office ki siruation bhi aisi kharab hai.