I never thought that one day there will be deposit 80,000 crores in Jan Dhan scheme.

in india •  7 years ago  (edited)

दोस्तों केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शरुआत की थी।  इस की शुरुवात करने का मकसद ये था की देश के सभी नागरिको को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना।  लेकिन अभी भी तकरीबन 19 करोड़ युवा बैंकिंग प्रणाली से काफी दूर है मतलब उनके पास अब तक कोई बैंक अकाउंट नहीं है।  इस पर पहले ही मैं चर्चा कर चूका हूँ आप यहाँ पे क्लिक कर के उस आर्टिकल को देख सकते है।  

Image via abplive.in

इस जान धन योजना के तहत अब तक कुल मिलकर 31 करोड़ खाते खोले गए है, वैसे मैंने ही अब तक इस में अपना अकाउंट नहीं खोला।  जन धन  अकाउंट खोलने का ये फायदा है की इस में मिनिमम बैलेंस की जरुरत नहीं है और अगर आप दूसरा कोई और सेविंग अकाउंट खोलते है तो उसमे आपको मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है नहीं तो आपको मिनिमम बैलेंस न रखने पर टैक्स देना पड़ेगा।  

पिछले साल स्टेट बैंक ने काफी रूपये बटोरे थे मिनिमम बैलेंस न रखने वाले से लेकिन फिर इस साल आरबीआई ने मिनिमम बैलेंस कम कर दिया है शहरी छेत्रो में 3000 रूपये मिनिमम बैलेंस रखने है और ग्रामीण इलाको में 2000 रखने है पहले ये सायद इसके दुगुना था। 

Total deposits in Jan Dhan accounts crossed Rs 80,000 crore mark with more people joining the flagship financial inclusion programme, according to official data. 

Deposits under these accounts have been rising ever since the demonetisation exercise. 

दोस्तों देश भर में 31 करोड़ लोगो के पास जन धन खाता में अकाउंट है और उनमे कुल मिला कर 80 हज़ार करोड़ रूपये जमा हो चूका है।  वित्त मंत्रालय ने ये आकड़े जारी किये है और उनका कहना है की पिछले साल मार्च से लगातार इस के आकड़े बढ़ते गए है और उम्मीद जताई जा रही है की इस की आकड़े जल्द ही 100 हज़ार करोड़ पार कर जायेगी। 

दोस्तों जन धन स्कीम को विश्व बैंक ने भी सराहा था लेकिन अपने रिपोर्ट में ये भी बताया था की 19 करोड़ युवाओ के पास बैंक अकाउंट नहीं है उस पोस्ट का लिंक मैंने पहले पैराग्राफ में दिया है आप वो भी आर्टिकल पढ़ सकते है। दोस्तों जब जन धन अकाउंट खोलने की शुरुवात हुई थी तभी बैंको में बहुत भीड़ रहा करती थी सायद आपको भी याद होगा मोदी जी ने 10 लाख देने का वादा किया था और सब को लगा था वो 10 लाख जन धन अकाउंट में ही आएगा इसलिए बैंक के बाहर लम्बी कतार लगी रहती थी।   

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाए :  https://economictimes.indiatimes.com

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

You got a 9.10% upvote from @upmewhale courtesy of @mdwakil!

Earn 100% earning payout by delegating SP to @upmewhale. Visit http://www.upmewhale.com for details!