Jald hi hone wala hai railway ka exam

in india •  7 years ago 

नमस्कार दोस्तों,  आज हम बात करने वाले है रेलवे के बारे में रेलवे में सभी लोग नौकरी करना चाहते है मगर यह नौकरी ज्यादातर लोगों को नहीं मिलती है यह एक सरकारी नौकरी है और सरकरी नौकरी पाना इतनी आसान बात नहीं उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है पढाई में ज्यादा ध्यान लगाना पड़ता है।   

Image Via thebetterindia.com

इस बार रेलवे में 90,000 भर्ती निकली थी जिसमे दो करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने रेलवे की फॉर्म भरी है।
जिन लोगो ने रेलवे की फॉर्म भरी है अब कुछ महीने बाद उनके परीक्षा ली जाएगी। रेल मंत्रालय ने मार्च में कहा था की दो महीने बाद परीक्षा ली जाएगी। 

रेलवे के अधिकारी से पता चला है की 2.5 करोड़  लोगो ने आवेदन दिया है।  और इनको छंटने के लिए अफसरों को बहुत मेहनत करना पड़ रहा है। और अधिकारियो से पता चला है की छंटनी का काम जुलाई के पहले सप्ताह में पूरी हो जाएगी।...............
सभी 20 आरआरबी अपने वेबसाइट में परिछािर्थियो के नाम जारी कर देंगे। इसमें एक आरआरबी को नोडल एजेंसी बनाया जायेगा उनसे ही फिर पुरे देश भर में परीक्षा आयोजित कराया जायेगा।

और इसके लीये निजी क्षेत्र के कंपनी से मदद ली जाएगी। आरआरबी की तरफ से अब जल्द ही जारी होंगे
परिछािर्थियो की पूरी लिस्ट। 

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Achha post kiya hai...