आज लगभग हर एक व्यक्ति ईमेल का इस्तेमाल करता है , कही भी सोशल मिडिया पर अकाउंट बनाना हो या किसी भी एप्प को इस्तेमाल करना हो, किसी क्रिप्टो कॉइन को खरीदना हो या एक्सचेंज पर आईडी बनाना हो । ईमेल के साथ ही केवाईसी के लिए भी अपनी निजी जानकारी यहां देनी पड़ती है और सोशल मीडिया पर भी हम अपनी निजी जानकारी साझा करते रहते है।
लगभग हर जगह हम एक ही मेल आईडी और आसानी से याद रहे इस लिए एक ही पासवर्ड का प्रयोग हम लोग करते है और यही हैकर्स के लिए सबसे आसान है हमारे फंड्स को चोरी करना।
हाल ही मे डबस्मैश,म्याफिटनेस,मायाहर्रिटेज़,
शेयरदिस, हाऊतीलुक,एनीमोटो, फोटोलॉग, बूकमेट,डाटा कैंप, जिफी कैट, 500पीएक्स के अलावा भी कई वेबसाइट है जहां से हैकर्स ने लगभग 75 करोड़ लोगों का डाटा चोरी करके डार्क वेबसाइट पर बेचना शुरु कर दिया है । अभी 9.3 करोड़ लोगों का डाटा और हैक किया गया है जो अब कुल 84 करोड़ हो गया है । इस डाटा को बिटकॉइन से ख़रीदा जा रहा है जिसकी कुल कीमत लगभग 9400 डॉलर लगाई गई है ।
यह हैकर अपने आप को नॉस्टिकप्लेयर्स कह रहे है और दावा करते हैं कि इन्होंने 100 करोड़ लोगों की निज़ी जानकारी चोरी की है । पहले इन्होंने सोशल मिडिया की वेबसाइट को निशाना बनाया और 16 वेबसाइट्स से 62 करोड़ लोगो की जानकारी हैक की फिर ट्रेवल बुकिंग साइटस को निशाना बनाया और 1.8 लोगों का डाटा चोरी किया इसके बाद लाइव वीडियो शेयरिंग साइट को हैक किया और डेटा चोरी किया । हैकर्स ने इस बार जिफ फाइल की साइट जिफिकेट को निशाना बनाया है इसके इलावा भी कई वेबसाइट इनके निशाने पर हैं। जो डेटा चोरी करके बेचा जा रहा है उसमें लोगों का नाम,मेल आईडी,लॉगइन और पासवर्ड भी शामिल हैं । आपके लिए यह कितना खतरनाक हो सकता है इस का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आपके घर की चाबी के साथ ही आपके बैंक अकाउंट,क्रिप्टो की सारी जानकारी और सोशल मिडिया की सभी जानकारी और कंट्रोल सब इन हैकर्स के हाथ मे है जो आपको कभी भी कंगाल कर सकते है। दरअसल हमारे द्वारा किसी साइट को इस्तेमाल करने पर इसकी सारी जानकारी वेबसाइट मे स्टोर हो जाती है और हैकर्स सीधा इन वेबसाइट के सर्वर्स को हैक करके यह सारी जानकारी चोरी कर लेते है । बाद मे यह सारी जानकारी कुछ और हैकर्स को बेच दी जाती है जो आपके अकाउंट से चोरी करने मे माहिर होते हैं ।
लेकिन आप चाहे तो थोड़ी सी सावधानी अपना कर अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं । आइये आपको कुछ सुरक्षा जानकारी दें :-
*अलग अलग ईमेल आईडी इस्तेमाल करने की आदत डालें ।
*सभी पासवर्ड अलग अलग रखें साथ ही मुश्किल पासवर्ड रखें और समय समय पर बदलते रहें ।
*किसी भी साइट का इस्तेमाल करने के बाद लॉगआउट करना न भूलें ।
*एस एस एस, गूगल ऑथेंटिकैटर या मेल से लॉगिन को सुरक्षित रखें ।
*हर नयी एप्प को इस्तेमाल करने से बचें ।
*किसी के सामने लॉगिन से बचें या सावधान रहें ।
*सोशल मिडिया को कम इस्तेमाल करें और आप कहां हैं क्या कर रहें हैं या नयी खरीद की जानकारी देने से बचें ।
यह कुछ सावधानियां हैं जिसको अपना कर आप हैकिंग से बच सकते हैं ।
Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!