Railway Loco Pilot Exam Sample Papper RRB Group D Model Questions PRACTICE SET - 01#
- लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) फिरोज लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
- यंग इंडिया ---- के द्वारा लिखी गयी थी।
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) महात्मा गाँधी
(C) चन्द्र शेखर आजाद
(D) लाला लाजपत राय
- फैराडे इकाई है-
(A) प्रतिरोध
(B) धारिता
(C) धारा
(D) वोल्टेज
- जंग लगते समय -
(A) लोहा भार प्राप्त करता है।
(B) लोहे के भार का क्षय होता है।
(C) लोहे का भार अपवर्तित रहता है।
(D) लोहे मे विभव उत्पन्न होता है।
- सूर्य के प्रकाश हमारे पास पहुँचता है-
(A) 2 मिनट
(B) 4 मिनट
(C) 8 मिनट
(D) 16 मिनट
- प्रकाश वर्ष एक इकाई है
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश
(D) प्रकाश की तीव्रता
- समन्युट्रानिक किसे कहते है-
(A) जिन आयनों में इलेक्ट्रानों की संख्या सामान होती है
(B) जिन आयनों में न्यूट्रानो की संख्या सामान होती है
(C) जिन आयनों में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास सामान होती है
(D) जिन आयनों में परमाणु द्रव्यमान की संख्या सामान होती है
- किस तत्व की विधुत ऋणात्मकता सबसे अधिक होती है
(A) फ्लोरीन
(B) क्लोरिन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
- निम्न में से किसमे हाइड्रोजन बंध नहीं है
(A) HCN
(B) H2O
(C) HF
(D) H2S
- लिथार्ज किसे कहा जाता है
(A) लेड ऑक्साइड
(B) लेड कार्बोनेट
(C) लेड पाइप
(D) लेड आर्सेनिक
- संसद के अधिवेशन के बीच समय अन्तराल हो सकता है-
(A) 3 माह
(B) 6 माह
(C) 8 माह
(D) 9 माह
- भारत में ’गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था?
(A) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) पाँचवी पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना
- रेलवे स्टॉफ कॉलेज _____________में स्थित है?
(A) सिंकदराबाद
(B) चेन्नई
(C) वड़ोदरा
(D) बंग्लौर
- पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) गोरखपुर
(B) गुवाहाटी
(C) कलकत्ता
(D) चेन्नई
- मध्य रेलवे कब स्थापित किया गया था?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
- DATA[रेलवे इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) आइसैक न्यूटन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) जेम्स वाट
- भारत में कितने रेलवे प्रशिक्षण संस्थान है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
- मर्डेका कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) मुक्केबाजी
- भारत में पहला विद्युत् शक्ति गृह __________में प्रारम्भ हुआ।
(A) दार्जिलिंग
(B) शिमला
(C) मैसूर
(D) कलकत्ता
- भारत के निम्न राज्यों में से कौन सा हाल ही में रेल सेवा से जोड़ा गया है?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
- किस बीमारी के लिए ELISA की जांच होती है |
(A) HIV वायरस
(B) पोलियो
(C) वेरिसेला
(D) रैबडो वायरस
- स्वप्नों के अध्ययन को कहते है
(A) कैलोलोजी
(B) ओनिरोलोजी
(C) एथोलोजी
(D) कन्कोलोजी
- गुर्दे का भार होता है लगभग
(A) 170 ग्राम
(B) 150 ग्राम
(C) 165 ग्राम
(D) 140 ग्राम
- जान डाल्टन ने परमाणु की खोज कब की थी
(A) 1818
(B) 1815
(C) 1808
(D) 1811
- विधुत उर्जा का संग्रहकिस उपकरण में किया जाता है
(A) अक्युमुलेटर
(B) अयरोमीटर
(C) अनिमोमीटर
(D) अमीटर
- चुम्भ्कीय-फ्लस्क की इकाई है
(A) HZ
(B) cd
(C) Pa
(D) Wb
- किस कमी के कारण मरास्मस रोग
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
- सी.आर. दास और मोती लाल नेहरू ने ‘स्वराज पार्टी‘ बनाई थी-
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन के बाद
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के बाद
(C) असहयोग आन्दोलन के बाद
(D) स्वदेशी आन्दोलन के बाद
- संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप है?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
- मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी कौन-सी है?
(A) ईपोह
(B) टाईपिंग
(C) सेरेमबन
(D) पुत्रजया
- जिब्रेलिंस की खोज कब और किसने की
(A) डार्विन ने सन 1880
(B) कुरोसावा ने सन 1926
(C) मिलर ने सन 1955
(D) वेय्रिंग ने सन 1961
- संसार में सबसे लंबा वृक्ष कौन सा है
(A) इकुरस
(B) ह्य्पेरियन
(C) सिकोया
(D) हेलियोस
- विटामिन की खोज किसने की थी
(A) फंक
(B) मार्शल हाल
(C) विलियम हार्वे
(D) लैंगर हैंस
- सिजोफ्रेनिया किससे सम्बंधित है
(A) आँख से
(B) मुहं से
(C) मस्तिष्क से
(D) ह्रदय से
- रणनीतिक धातु किसे कहते है
(A) टाइटेनियम
(B) ब्रिटेनिया
(C) क्रोमियम
(D) साइट्र्रोक्रोम
- कौन सा ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है?
(A) बुध
(B) शनि
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
- पीत क्रान्ति’ किसके उत्पादन से सम्बद्ध है?
(A) तिलहन
(B) सुरजमुखी
(C) कुक्कुट
(D) स्वर्ण
- केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र किस स्थान पर में स्थित है?
(A) सूरतगढ़
(B) सूरत
(C) रांची
(D) भोपाल
- उश्र क्या था?
(A) मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमिकर
(B) गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमिकर
(C) मुसलमानों पर धार्मिक कर
(D) गैर मुसलमान पर धार्मिक कर
- महावीर की माता कौन थी?
(A) महामाया
(B) यशोदा
(C) त्रिशला
(D) यशोदरा
- राज्यों के निम्नलिखित किस समूह के माध्यम से कोंकण रेलवे को चलते है
(A) महाराष्ट्र - कर्नाटक - आंध्र प्रदेश - केरल
(B) महाराष्ट्र - कर्नाटक - गोवा - केरल
(C) महाराष्ट्र - कर्नाटक - केरल - तमिलनाडु
(D) कर्नाटक - गोवा - केरल तमिलनाडु
- निम्नलिखित में से कौन जोनल मुख्यालय - शहर के सही संयोजन नहीं है-
(A) दक्षिण पूर्व मध्य - बिलासपुर
(B) उत्तर पश्चिमी - जोधपुर
(C) पूर्व मध्य - हाजीपुर
(D) पश्चिम मध्य – जबलपुर
- निम्न क्षेत्रों में से कौन सा माथेरान हिल रेलवे प्रशासन करता है ?
(A) कोंकण रेलवे
(B) पश्चिम रेलवे
(C) केन्द्रीय रेल
(D) दक्षिण रेलवे
- 2013 के रेल बजट में घोषणा की गई है, वित्तीय प्रबंधन की इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ( IRIFM ) की स्थापना किस शहर में की जा रही है ?
(A) सिकंदराबाद
(B) लखनऊ
(C) रायबरेली
(D) गुड़गांव
- निम्नलिखित शहरों में से किस शहर में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय स्थित है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
- पहले भारतीय रेलवे लाइन अंग्रेजों द्वारा खोला गया था :
(A) दिल्ली से मुंबई तक
(B) मुंबई से ठाणे
(C) कलकत्ता से इलाहाबाद
(D) मुंबई से मद्रास
- कितने जोनों में भारतीय रेल का आयोजन किया जाता है?
(A) 17
(B) 15
(C) 14
(D) 16
- भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन सबसे लंबे किलोमीटर रूट तक है ?
(A) महाराष्ट
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
- विटीकल्वर जाना जाता है
(A) सन्तरे के उत्पादन से
(B) अंगूर के उत्पादन से
(C) सेब के उत्पादन से
(D) केसर के उत्पादन से
- फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता हैं ?
(A) एसेटिक एसिड
(B) फार्मिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
(D) सोडियम बेंजोएट
- दिये गये विकल्प में से संबंधित अक्षर/ शब्द/ संख्या चुनिए।
6 : 2 : : 12 : ?
(A) 1
(B) 4
(C) 7
(D) 5
- दिये गये विकल्प में से संबंधित अक्षर/ शब्द/ संख्या चुनिए।
1 : 8 : : 4 : ?
(A) 64
(B) 36
(C) 128
(D) 32
- दिये गये विकल्प में से संबंधित अक्षर/ शब्द/ संख्या चुनिए।
CFIL : ABCD :: ? : WXYZ
(A) YBEH
(B) DCBA
(C) JHPS
(D) XURO
- दिये गये विकल्प में से संबंधित अक्षर/ शब्द/ संख्या चुनिए।
EVFU : TGSH : : IRJQ : ?
(A) AKWL
(B) PKOL
(C) COLP
(D) PKLO
- दिये गये विकल्प में से संबंधित अक्षर/ शब्द/ संख्या चुनिए। CFIL : XURO :: ORUX : ?
(A) ROLI
(B) RITO
(C) LIFC
(D) MJFC
- यदि P को ÷, θ को x, R को + तथा S को - कहा जाए तो 18 θ 12 P 4 R 5 S 6 = ?
(A) 53
(B) 51
(C) 57
(D) 95
- दिये गये विकल्पों में से श्रृंखला की गलत संख्या को बताइए।
17, 36, 53, 68, 83, 92
(A) 53
(B) 68
(C) 83
(D) 92
- यदि 25 + 5 = 35, 30 + 6 = 18 तो 35 ÷ 7 = ?
(A) 20
(B) 50
(C) 56
(D) 75
- दिये गये विकल्पों में से लुप्त संख्या चुनिए।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
- एक श्रृंखला दी गई है जिसका एक पद लुप्त है। दिये गये विकल्पों में से उस लुप्त पद को चुनिए।
DF, GJ, KM, NQ, RT, ?
(A) UW
(B) YZ
(C) XZ
(D) UX
- एक श्रृंखला दी गई है जिसका एक पद लुप्त है। दिये गये विकल्पों में से उस लुप्त पद को चुनिए।
B, I, P, ?, D
(A) W
(B) S
(C) R
(D) U
- एक श्रृंखला दी गई है जिसका एक पद लुप्त है। दिये गये विकल्पों में से उस लुप्त पद को चुनिए।
AACBBDCCEDDFEEGF_?
(A) FG
(B) GH
(C) FH
(D) DG
- एक श्रृंखला दी गई है जिसका एक पद लुप्त है। दिये गये विकल्पों में से उस लुप्त पद को चुनिए।
RAZ, SBY, TCX, UDW, VEV, ?
(A) WFU
(B) FWU
(C) XGX
(D) ZAT
- यदि DEAF 32 के बराबर है तो LEAF किसके बराबर है?
(A) 48
(B) 50
(C) 52
(D) 56
- किसी कूट भाषा में CERTAIN को XVIGZRM, SEQUENCE को HVJFVMXV, लिखा जाता है। तो उसी भाषा में REQUIRED को क्या लिखेंगे?
(A) VJIFWTRV
(B) WVJRIFVI
(C) IVJFRIVW
(D) FJIVWVIR
- यदि 64 ÷ 14 = 5, 92 ÷ 31 = 7, 26 ÷ 11 = 6 तो 56 ÷ 22 = ?
(A) 39
(B) 7
(C) 36
(D) 11
- दिये गये विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो प्रश्न में दिये गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है।
GLOBALISATION
(A) TEMPAL
(B) STABAL
(C) GLOBEL
(D) LABOUR
- दिये गये विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो प्रश्न समूह के समान है। दिया गया सेट - (14, 168, 224)
(A) (8, 104, 128)
(B) (12, 144, 192)
(C) (11, 121, 176)
(D) (13, 156, 208)
- एक पांसे की दो स्थितियां दी गयी हैं। 3 के विपरीत वाले तल पर क्या आयेगा?
(A) 2
(B) 5
(C) 6
(D) 1
- दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए?
मोहन 20 मी. दक्षिण की ओर चला तब वह बाएं मुड़ा तथा 30 मी. चला वह फिर अपने दाएं मुड़ा तथा 30 मी. चला अन्त में वह दाएं मुड़ा और 30 मी. चला। अब उसका मुख किस दिशा की तरफ है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
- दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए?
मोहन 20 मी. दक्षिण की ओर चला तब वह बाएं मुड़ा तथा 30 मी. चला वह फिर अपने दाएं मुड़ा तथा 30 मी. चला अन्त में वह दाएं मुड़ा और 30 मी. चला। वह शुरूआती बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
(A) 30 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) 40 मीटर
(D) 60 मीटर
- M, K की माता है। Q,G का दादा है। B,K का पिता है तथा G, K की बहन है। B,Q से किस प्रकार सम्बन्धित है।
(A) पिता
(B) पुत्र
(C) पौत्र
(D) दादा
- नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष एक/दो कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुकरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। अपने उत्तर दीजिए-
कथन: तर्कशक्ति के लिए XYZ किताब पढ़े।
निष्कर्ष:
I. तर्कशक्ति के लिए XYZ किताब अनिवार्य है।
II. तर्कशक्ति के लिए XYZ किताब सबसे अच्छी है।
(A) केवल I अनुसरण करता है।
(B) केवल II अनुसरण करता है।
(C) ना तो I ना II अनुसरण करता है।
(D) दोनों I और II अनुसरण करते है।
- नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष एक/दो कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुकरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। अपने उत्तर दीजिए-
कथन : कोई पेन कॉपी नहीं है।
कोई पेन्सिल पेन नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कोई पेसिल कॉपी नहीं है।
II. कुछ कॉपी पेन नहीं है।
(A) केवल I अनुसरण करता है।
(B) केवल II अनुसरण करता है।
(C) ना तो I ना II अनुसरण करता है।
(D) दोनों I और II अनुसरण करते है।
- प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
- एक आयत का क्षेत्रफल एक वृत्त के क्षेत्रफल के बराबर है जिसकी त्रिज्या 14 सेमी. है। यदि आयत की चौड़ाई 22 सेमी. है तो इसकी लम्बाई क्या है?
(A) 24 सेमी.
(B) 28 सेमी.
(C) 26 सेमी.
(D) 30 सेमी.
- वर्तमान में A और B की आयु का अनुपात क्रमशः 5:6 है। अब से 6 वर्ष में अनुपात क्रमशः 6:7 होगा। B की 5 वर्ष पहले आयु क्या थी?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 36 वर्ष
(D) 31 वर्ष
- शब्द DISPLAY को कितने विभिन्न तरीके से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(A) 5040
(B) 2520
(C) 720
(D) 1440
- हरीश ने 15 डीवीडी प्लेयर 4500 रू. प्रति पीस की दर से खरीदा और सभी को कुल 81000 रू. में बेचा तो पूरे लेनदेन कितने प्रतिशत का लाभ प्राप्त किया?
(A) 50/3
(B) 20
(C) 25
(D) 20.5
- एक संख्या का 75% दूसरी संख्या के 4/5 के बराबर है, तो पहली संख्या और दूसरी संख्या का अनुपात क्या है?
(A) 5:3
(B) 15:16
(C) 3:5
(D) 16:15
- यदि एक भिन्न के अंश को 25% बढ़ा दिया जाय और हर को दो गुना कर दिया जाये तो 5/9 प्राप्त होता है तो प्रारम्भिक भिन्न क्या है?
(A) 2/3
(B) 4/9
(C) 8/9
(D) 7/9
- P, Q और R ने क्रमशः 45,000 रू., 70,000 रू. और 90,000 रू. निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। दो वर्ष के अन्त में वे 1,64,000 रू. का लाभ पाये। लाभ में Q का हिस्सा क्या होगा?
(A) 56,000 रू.
(B) 35,000 रू.
(C) 72,000 रू.
(D) 64,000 रू.
- एक आदमी अपनी आय का 80% खर्च करता है। रहने के खर्च में वृद्धि होने से उसके खर्च में 35/2 की वृद्धि हुई और उसकी आय में 50/3 .की वृद्धि हुई। उसका बचत प्रतिशत है-
(A) 20/3
(B) 40/7
(C) 125/6
(D) 40/3
- 18 लगातार प्राकृतिक संख्याओं का योग एक पूर्ण वर्ग है, तो उस योग की सबसे छोटा मान हो सकता है?
(A) 169
(B) 225
(C) 289
(D) 441
- यदि किसी वस्तु को 6% और 4% लाभ पर विक्रय मूल्यों का अंतर 4रू. है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगाः
(A) 100 रू.
(B) 150 रू.
(C) 175 रू.
(D) 200 रू.
- किसी व्यापारी ने एक वस्तु अपने क्रय मूल्य के बराबर प्रतिशत लाभ लेकर 75 रू. में बेचता है। वस्तु का क्रय मूल्य थाः
(A) 150 रू.
(B) 50 रू.
(C) 54 रू.
(D) 60 रू.
- कोई नाविक धारा के अनुदिश 48 मिनट में 12 किमी जाता है तथा 1 घंटा 20 मिनट में वापस आता है। शान्त जल में नाविक की चाल हैः
(A) 12 किमी/घं.
(B) 12.5 किमी/घं.
(C) 13 किमी/घं.
(D) 15 किमी/घं.
- A तथा B की औसत आयु 30 वर्ष और B तथा C की औसत आयु 26 वर्ष है। A तथा C की आयु का अंतर है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष
- यदि A की आय B से 20% अधिक है, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 84/4
(B) 49/3
(C) 50/3
(D) 114/7
- 176 मी परिधि वाले किसी वृत्ताकार पार्क के बाहर चारों ओर एक 7 मी चौड़ी सड़क बनायी गयी है। सड़क का क्षेत्रफल होगा:
(A) 1386 मी²
(B) 1472 मी²
(C) 1308 मी²
(D) 1368 मी²
- एक दुकानदार एक वस्तु जिसका क्रय मूल्य 200 रू. है पर कितना मूल्य अंकित करें, जिससे कि 25% का बट्टा देने पर भी उसे 35% का लाभ प्राप्त हो?
(A) 270 रू.
(B) 300 रू.
(C) 330 रू.
(D) 360 रू.
- दो संख्याओं का म.स.प. 20 है तथा ल.स.प. 225 है। यदि उनमें से एक संख्या 75 है, तो दूसरी होगी?
(A) 105
(B) 90
(C) 60
(D) 45
- यदि 24-कैरट सोने को सौ प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है तो 21 कैरट सोने में शुद्ध सोने की प्रतिशतता कितनी होगी?
(A) 87.5%
(B) 275/3
(C) 90.5%
(D) 272/3
- साधारण ब्याज की एक समान दर से कोई धन राशि 3 वर्षों में 850 रू. तथा 4 वर्षों में 925 रू. हो जाती है। धनराशि हैः
(A) 550 रू.
(B) 600 रू.
(C) 625 रू.
(D) 700 रू.
- यदि किसी वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य 10 :11 के अनुपात में हों, तो लाभ प्रतिशत होगा?
(A) 10
(B) 9
(C) 3
(D) 1
- यदि A= 1/4 B= 1/2 C,हो तो A,B,C बराबर होगा :
(A) 8 : 4 : 1
(B) 4 : 2 : 1
(C) 1 : 4 : 2
(D) 1 : 2 : 4
- अंडो के मूल्य में 50% की वृद्धि होने पर 24 रू. में 4 अंडे कम मिलते हैं। प्रति दर्जन अंडों का वर्तमान मूल्य क्या हैः
(A) 24 रू.
(B) 27 रू.
(C) 36 रू.
(D) 42 रू.
- क रेलगाड़ी एक समान चाल से चलते हुए 300 मी. तथा 240 मी. लम्बाई वाले पुलों को क्रमशः 21 सेकण्ड तथा 18 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल हैः
(A) 72 किमी/घं.
(B) 68 किमी/घं.
(C) 65 किमी/घं.
(D) 60 किमी/घं.
- यदि x= √3+√2 हो, तो (x²+1/x²)का मान होगा :
(A) 4
(B) 6
(C) 9
(D) 10
- 24 सेबों का क्रय मूल्य 18 सेबों के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ की प्रतिशतता हैः
(प्रश्न पत्र 2 के सभी उत्तर है )
उत्तर प्रश्न पत्र - 2
उत्तर (b) : लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी थे
उत्तर (b) : यंग इंडिया महात्मा गाँधी के द्वारा लिखी गयी थी।
उत्तर (b) : फैराडे इकाई धारिता है-
उत्तर (a) : जंग लगते समय लोहा भार प्राप्त करता है। -
उत्तर (c) : सूर्य का प्रकाश हमारे पास 8 मिनट में पहुँचता है-
उत्तर (b) : प्रकाश वर्ष एक दूरी की इकाई है-
उत्तर (b) : राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष उपराष्ट्रपति है-
उत्तर (b) : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्त राष्ट्रपति द्वारा की जाती है-
उत्तर (a) : भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम से कम 25 वर्ष उम्र होनी चाहिए
उत्तर (a) : धन विधेयक केवल लोक सभा द्वारा प्रस्तुत किया जाता है-
उत्तर (b) : संसद के अधिवेशन के बीच 6 माह समय का अन्तराल होता है-
उत्तर (c) : भारत में ’गरीबी हटाओ’ का नारा पाँचवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत किया गया था
उत्तर (c) : रेलवे स्टॉफ कॉलेज वड़ोदरा में स्थित है
उत्तर (b) : पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय गुवाहाटी में है
उत्तर (c) : मध्य रेलवे 1951 में स्थापित किया गया था
उत्तर (c) : रेलवे इंजन का आविष्कार जॉर्ज स्टीफेंसन ने किया था
उत्तर (c) : भारत में 5 रेलवे प्रशिक्षण संस्थान है
उत्तर (b) : मर्डेका कप फुटबॉल खेल से सम्बन्धित है
उत्तर (a) : भारत में पहला विद्युत् शक्ति गृह दार्जिलिंग में प्रारम्भ हुआ।
Solution : 1 भारत के अरूणाचल प्रदेश राज्यों में रेल सेवा से जोड़ा गया है
उत्तर (c) : कोंकण रेलवे रोहा से मैंगलोर को तक जोड़ता है -
उत्तर (b) : प्रमुख काजू का उत्पादक केरल राज्य में है
उत्तर (c) : मुहम्मद बिन तुगलक सल्तनत शासक द्वारा दिवान -ए-कोही की स्थापना की गई थी
उत्तर (c) : प्रान्त इक्ता है-
उत्तर (a) : भोगवा नदी के किनारे लोथल स्थित है
उत्तर (b) : चन्द्रगुप्त द्वितीय और विक्रमादित्य नाम से जाने जाते थे
उत्तर (b) : तंतु आहार सेलूलोज में शामिल है.
उत्तर (c) : सी.आर. दास और मोती लाल नेहरू ने ‘स्वराज पार्टी‘ असहयोग आन्दोलन के बाद बनाई थी-
उत्तर (a) : संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप यूरोप है
उत्तर (d) : मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी पुत्रजया है
Solution :d मुद्रा का अवमूल्यन राजकोषीय नीति से सम्बंधित है
उत्तर (c) : भारत में उदारीकृत विनिमय प्रबंधन दर प्रणाली 1992 में शुरुआत की गयी थी
उत्तर (c) : भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान केन्द्रीय सांख्यकीय कार्यालय द्वारा लगाया जाता है
उत्तर (c) : Fiduciary Issue of currency से The issue of currency notes with partial gold or silver deposits समझा जाता हैं
उत्तर (a) : जिस बैंक तरल संपत्ति के रूप में रखता है वह बैंकों की कुल Statutory Liquidity Ratio (SLR)जमा का प्रतिशत है
उत्तर (a) : बुध ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है
उत्तर (a) : पीत क्रान्ति’ तिलहन उत्पादन से सम्बद्ध है.
उत्तर (a) : केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र सूरतगढ़ स्थान में स्थित है
उत्तर (a) : उश्र मुसलमानों से लिये जाने वाला भूमिकर था
उत्तर (c) : महावीर की माता त्रिशला थी
उत्तर (b) : महाराष्ट्र - कर्नाटक - गोवा - केरल राज्यों समूह के माध्यम से कोंकण रेलवे को चलते है
उत्तर (b) : उत्तर पश्चिमी – जोधपुर जोनल मुख्यालय - शहर के सही संयोजन नहीं है
उत्तर (c) : केन्द्रीय रेल माथेरान हिल रेलवे प्रशासन करता है
उत्तर (a) : वित्तीय प्रबंधन की इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ( IRIFM ) की स्थापना सिकंदराबाद में की गयी थी
उत्तर (b) : नई दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय स्थित है
उत्तर (b) : मुंबई से ठाणे भारतीय रेलवे लाइन अंग्रेजों द्वारा खोला गया था
उत्तर (a) : भारतीय रेल का आयोजन 17 जोनों में किया जाता है
उत्तर (d) : उत्तर प्रदेश में रेलवे लाइन का सबसे लंबे किलोमीटर रूट है
49.उत्तर (b) : विटीकल्वर अंगूर के उत्पादन से जाना जाता है
50.उत्तर (d) : फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिये सोडियम बेंजोएट का उपयोग किया जाता हैं
- दिये गये विकल्प में से संबंधित अक्षर । शब्द। संख्या चुनिए। CFIL : XURO :: ORUX : ?
उत्तर (c) :
C+x= 27
F+U=27
I+R=27
L+O=27
Similarly
O+L = 27
R+I = 27
U+F= 27
X+C= 27
- यदि P को ÷, θ को x, R को + तथा S को - कहा जाए तो
18 θ 12 P 4 R 5 S 6 = ?
उत्तर (a) :
1812P4R5S6
= 18×12÷4+5-6
= 18×3+5-6
= 54+5-6
= 53
- यदि DEAF 32 के बराबर है तो LEAF किसके बराबर है?
उत्तर (a) :
DEAF = 4+5+1+6 = 16×2=32
- किसी कूट भाषा में CERTAIN को XVIGZRM, SEQUENCE को HVJFVMXV लिखा जाता है। तो उसी भाषा में REQUIRED को क्या लिखेंगे?
उत्तर (c) :
C___X = 27
E___V = 27
R___I = 27
T___G = 27
A___Z = 27
I____R = 27
N___ M = 27
Similarly
RI = 27
EV = 27
QJ = 27
UF = 27
IR = 27
RI = 27
EV = 27
DW = 27
- यदि 64 ÷ 14 = 5, 92 ÷ 31 = 7, 26 ÷ 11 = 6 तो 56 ÷ 22 = ?
उत्तर (b) : 7
- दिये गये विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो प्रश्न में दिये गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है।
GLOBALISATION
उत्तर (b) : STABAL
- दिये गये विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो प्रश्न समूह के समान है।
दिया गया सेट - (14, 168, 224)
उत्तर (b) :
14, 14×12, 14×16
12, 12×12, 12×16
- नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष एक/दो कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुकरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। अपने उत्तर दीजिए-
कथन: तर्कशक्ति के लिए XYZ किताब पढ़े।
निष्कर्ष:
I. तर्कशक्ति के लिए XYZ किताब अनिवार्य है।
II. तर्कशक्ति के लिए XYZ किताब सबसे अच्छी है।
उत्तर (b) :
केवल II अनुसरण करता है।
- नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष एक/दो कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुकरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। अपने उत्तर दीजिए-
कथन :
कोई पेन कॉपी नहीं है।
कोई पेन्सिल पेन नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कोई पेसिल कॉपी नहीं है।
II. कुछ कॉपी पेन नहीं है।
उत्तर (b) :
केवल II अनुसरण करता है।
- शब्द DISPLAY को कितने विभिन्न तरीके से व्यवस्थित किया जा सकता है?
उत्तर (a) :
विभिन्न तरीके = 7P7 = 7!
= 7×6×5×4×3×2×1 = 5040
- हरीश ने 15 डीवीडी प्लेयर 4500 रू. प्रति पीस की दर से खरीदा और सभी को कुल 81000 रू. में बेचा तो पूरे लेनदेन कितने प्रतिशत का लाभ प्राप्त किया?
उत्तर (b) :
लागत मूल्य = 15×4500 = Rs. 67500
Þ लाभ = 81000 – 67500 = रु. 13500
91.उत्तर (d) : रु. 360
एक दुकानदार एक वस्तु जिसका क्रय मूल्य 200 रू. है पर कितना मूल्य अंकित करें, जिससे कि 25% का बट्टा देने पर भी उसे 35% का लाभ प्राप्त हो?
92.उत्तर (c) : 60
दो संख्याओं का म.स.प. 20 है तथा ल.स.प. 225 है। यदि उनमें से एक संख्या 75 है, तो दूसरी होगी?
94.उत्तर (c) : रु. 625
साधारण ब्याज की एक समान दर से कोई धन राशि 3 वर्षों में 850 रू. तथा 4 वर्षों में 925 रू. हो जाती है। धनराशि हैः
Congratulations @hdmovies! You received a personal award!
You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
Do not miss the last post from @steemitboard:
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Congratulations @hdmovies! You received a personal award!
You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
Do not miss the last post from @steemitboard:
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit