सऊदी अरब जाएं तो गलती से भी न करें ये काम, मिलती है सजा-ए-मौत

in jail •  6 years ago 

f13a606d9eb8402e846bfc757ddf2cfe.jpg
दुनियां में सऊदी अरब का कानून सबसे सख्त कानून है। वहां पर किसी अपराध के लिए सजा देने का प्रावधान भी अलग तरह का है। सऊदी अरब के सजा देनें के तरीके को कई देश सही नहीं मानते है। लेकिन उनका कहना है कि अगर आगे से अपराध को रोकना है तो इसी तरह के कदम उठाने पडेंगे। वहां की सजा के बारे में सुनकर कोई भी अपराध करने से पहले दस बार जरूर सोचेगा। कई अपराध ऐसे है जिसके लिए आरोपी को सरेआम फांसी पर लटकाया जाता है। आइए हम आपको कुछ ऐसे अपराधों के बारे में बताते है जिसके लिए मिलती है ये सजा…..
061cb35b9f5f3cc28ad3018fe9f111d4.jpg
अगर कोई योजना बनाकर किसी की हत्या करता है तो उसे जघन्य अपराध माना जाता है। इसके लिए जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को सजा ए मौत का हुक्म दिया जाता है। जिसके लिए उसे फांसी की सजा दी जाती है। वहीं अगर कोई आंतकी गतिविधियों में शामिल होता है। और उस पर दोष सिद्ध हो जाता है तो भी उसे सजा ए मौत की सजा सुनाई जाती है। इसके लिए व्यक्ति की तरलवार से गर्दन काटी जाती है।
8a2994974fc8967238ce10298b70422f.jpg
हालांकि कई देशों ने इस काम को मानवाधिकार के खिलाफ बताया है। हमारे देश में जहां बलात्कार करने पर सात साल की सजा का प्रावधान है वहीं सऊदी अरब में ऐसे अपारधों के लिए सजा ए मौत दी जाती है। जानकारी के अनुसार वहां पर ऐसे अपराधी को जनता के सामने सजा दी जाती है।
185237045d1209f7e1f9a63d482581be.jpg
किसी भी सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने पर या फिर किसी सरकारी कर्मचारी को नुकसान पहुंचाने पर आरोपी को बांधकर कोड़े मारे जाते हैं। किसी की नीजी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने पर व्यक्ति को कड़ी सजा दी जाती है। यहां तक की उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए जाते है। इतनी खतरनाक सजा देने के पीछे बताया गया कि सजा के डर से कोई अपराध नहीं करता है।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Congratulations @kapurejay! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of upvotes received

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Do you like SteemitBoard's project? Then Vote for its witness and get one more award!