जॉब पाना अपना लक्ष्य मत बनाओ, तुम्हारा लक्ष्य जॉब देना होना चाहिए
Image Source: Businessworld
आज हर युवा आपको जॉब की तलाश करता नज़र आ जायेगा मगर कोई यैसा युवा आपको नही मिलेगा जो जॉब देना चाहता हो |अब आप खुद सोच कर देखो आखिर आज ऐसा माहौल क्यूँ बन गया है? ऐसा माहौल कुछ दिनों में बनना संभव ही नही है , तो निश्चित ही इसमें काफी लंबा वक़्त लगा होगा | और इसके लिए कहीं ना कहीं हमारी पिछली पीढ़ी या अभिभावक जिम्मेवार रहें हैं |कोई यहाँ नए विचार का समर्थन नही करता , और शायद इसलिए आज बेरोजगारी बढती जा रही है |
रोजगार उत्पन्न करना किसी भी देश की सरकार के अकेले की बश की बात नही है और न ही सिर्फ सरकार इसके लिए जिम्मेवार है , इसके लिए देश के हर एक नागरिक पर भी उतनी ही जिम्मेवारी बनती है जितनी की सरकार की और इस बात के लिए कोई भी अपनी जिम्मेवारी से मुह नही मोड़ सकता
Image Source: NexGoal
अगर हर एक आदमी अपना ये लक्ष्य तय कर ले की उसे कुछ ऐसा करना है की वो अपने जीवन में कम से कम दो लोगों को जॉब या रोजगार दे सके तो मेरा दावा है कोई एक भी युवा बेरोजगार नही बैठेगा, और ये कोई बड़ी बात भी नही है क्यूंकि छोटा से छोटा वाय्वासाय या उद्योग में भी कम से कम दो लोगों की जरुरत पड़ती ही है| और इसकी सुरुवात हमारे अभिभावक ही कर सकते हैं क्युंकी उन्हें ही अपने बच्चों में ये सोच विकसित करना होगा |
अभिभावक तय करें की वो आने वाली पीढ़ी को सकछम देखना चाहते हैं या बेरोजगार|
धन्यवाद |
बहुत उम्दा पोस्ट है। अगर लोग जॉब मांगने के बजाय जॉब देनेवाले बन जाएँ तो ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी। इससे बेरोजगारी की समस्या तो खत्म होगी ही , देश की प्रतिभा का सही उपयोग भी हो सकेगी।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
स्वागत है आपका @akdx
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit