Kavi and Kavita
Poem on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi | सरदार वल्लभभाई पटेल पर कविता
Poem on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi – इस पोस्ट में सरदार वल्लभभाई पटेल पर एक बेहतरीन कविता दी गयी हैं. इस कविता को जरूर पढ़े.
सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी | Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi | सरदार वल्लभभाई पटेल के सुविचार
वह सरदार पटेल चाहिए | Wah Sardar Patel Chahiye
वह सरदार पटेल चाहिये,
जो किसानो के हक की बात करें,
इनके दुःख-दर्द मिटाने के लिए लड़े,
जिसकी ईमानदारी और विनम्रता की बातें सब करें.
वह सरदार पटेल चाहिए,
जो अपनी आखों को क्रोध से लाल करें,
अन्याय के खिलाफ़ मजबूत हाथों से लड़े,
जिसकी आवाज से दुश्मन भी काप उठे.
वह सरदार पटेल चाहिए,
जो भारत को एकता का पाठ पढाये,
हर मजहबों को गले मिलने का सबक सिखाये,
जो हर वक्त सच के साथ खड़ा रहकर दिखाये.
वह सरदार पटेल चाहिए,
जो देश के लिए कुर्बान हो,
जिसका हृदय विशाल हो,
आने वाली पीढ़ियों के लिए मिशाल हो.
– दुनियाहैगोल
लौह पुरूष की ऐसी छवि | Lauh Purush Ki Aisee Chhavi
लौहपुरूष की ऐसी छवि
ना देखी, ना सोची कभी
आवाज में सिंह की दहाड़ थी
ह्रदय में कोमलता की पुकार थी
एकता का वरूप जो इसने रचा
देश का मानचित्र पल भर में बदला
गरीबो का सरदार था वो
दुश्मनों के लिएय तलवार था वो
आंधी की तरह बहता गया
ज्वालामुखी सा धधकता गया
बनकर गांधी का अहिंसा का शस्त्र
महकता गया विश्व में जैसे कोई ब्रह्मस्त्र
इतिहास के गलियारे खोजते हैं जिसे
ऐसे सरदार पटेल अब ना मिलते पुरे विश्व में
– कर्णिका पाठक