बकरी पालन Goat Farming – एक कृषि-व्यवसाय है जिसे कम पूँजी और कम जगह के साथ किया जा सकता है.
गायों और भैंसों जैसे अन्य जानवरों की तुलना में बकरियों को बहुत कम भोजन की आवश्यकता होती है. इसलिए
यह व्यवसाय छोटे व बड़े किसान दोनों के लिए बहुत लाभदायक है. आईए जानते हैं बकरी पालन के बारे मे-
ग्रामीण क्षेत्र मे गरीब की गाय के नाम से मशहूर बकरी आजीविका का साधन शुरू ही रहा हैं। बकरियाँ भारत मे
मुख्यतः माँस उत्पादक जानवर है, इनका माँस उन चुनिंदा माँस मे से हैं जिनकी घरेलू मांग सबसे अधिक है।
बकरियों का दूध उत्पादक जानवर के रूप मे कम उपयोग किया जाता हैं। बकरी पालन का आमतौर पर माँस,
दूध उत्पादन व फाइबर से हैं। बकरियों का पालन नया उद्योग नहीं है यह बहुत पुराने समय से चलते आ रहा हैं,
लेकिन हम इसे उन्नत करके लाभ का धंधा बना सकते हैं।