Love shayari, sad shayari, Attitude shayari, and love status

in love •  5 years ago 

Hey Folks, are you looking For shayari. Then Rest Your Mind and Read This Beautiful Love shayari In Hindi and status.
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम ‍ आते हो…

यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं…

पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!

ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा.
Read Much More shayari
love Shayari in Hindi for Girlfriend

Love status
You are one of those beautiful things that happened to my life and made my life worthwhile

🙂
You looking most amazing,wonderful,fantastic,smart,charming, dazzing…

I always pray to God to tie us in a sacred knot so that we spend each and every moment together.

Don’t love too much, don’t care too much, don’t trust too much; because that too much can hurt you too much..

If you expect something in return, It’s called business, not love.

Kaash Tum Poochho Tum Mere Kya Lagte Ho,
Main Gale Lagaun Aur Kahun… Sab Kuch.

Ibadat Ki Khushbu Pahuche Tum Tak, Apne Yakeen Ka Imtihaan Kar Dun,
Aaj Mai Apne Ashak Ko Gita, Aur Apne Ishq Ko Kuran Kar Dun

Hazaron Khoobsurat Pal Aaye Aur Chale Bhi Gaye Zindagi Se,
Ek Tera Hath Thame Baithne Ka Wo Pal Lajavab Tha.

Bhej Di Tasveer Apni Unko Ye Likh Kar Humne,
Aap Ki Marji Hai Chahe Jis Najar Se Dekhiye.

Pyar Ki Tarah Adha Adhura Sa Alfaaz Tha Main,
Tumse Kya Mila Zindagi Ki Tarah Poori Gazal Ban Gaye.
Read Much More
love status

Attitude Shayari
Attitude तो अपना भी खानदानी है,और तू मेरे दिल की रानी है, इसलिये कह रहा हूँ मान जा, क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं।

किरदार में मेरी भले ही अदाकारियां नही है, खुद्दारी है, Attitude है, पर मक्कारियां नही है।

शेर अपना शिकार करते हैं और हम अपने Attitude से वार करते हैं।

जो लोग नफरत करते हैं, वो लोग अच्छे लगते हैं मुझे,
क्योंकि अगर सब मोहब्बत करेंगे, तो कहीं नज़र न लग जाये मुझे।

ज़रा एक बात सुन, मेरे दिल की धड़कन की तू ज़रूरत है, मेरी ज़िंदगानी में सिर्फ तेरी ही ज़रूरत है,
और दुनिया को जलाने के लिए मुझे तेरे साथ कि ज़रूरत है।
Read Much more
Attitude Shayari

Sad shayari
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।

यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।

तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।

न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है।
Read much more
<a href="sad Shayari">

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!