"matrabhasha" टैग का उपयोग , क्यों और कैसे ? - Promoting tag "matrabhasha". Why and How?

in matrabhasha •  7 years ago 

1232.png

नमस्ते दोस्तों! आज हम एक अलग दुनिया में रह रहे है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता ?

इसका सिर्फ एक कारण हो सकता है डिजिटल वर्ल्ड ।

जैसे की हम भारतीय steemian steemit में काम कर रहे है या थोड़े बहुत पैसे कमाने आये है ।

पर क्या हम यहाँ सफल है ?

Steemit एक इंटरनेशनल ब्लॉकचैन बेस्ड सोशल साइट है। तो ज्यादातर लोग यहाँ इंटरनेशनल भाषा का ही प्रयोग करेंगे । लेकिन यहाँ सिर्फ इंग्लिश का प्रयोग नहीं होता है । यहाँ कोरियन भाषा , चाइनीज भाषा , डच भाषा और भी विदेशी भाषा में हर दिन पोस्टिंग होती है । क्यूंकि यहाँ हर देश से कोई न कोई स्टीमियन है । तो हम भारतीय पीछे क्यों रहे ? हम अपनी मातृभाषा को उपयोग में क्यों नहीं लाते ?

तो यहाँ कुछ लोग बोल सकते है की हमें हिंदी टाइपिंग नहीं आती। तो यार आज के ज़माने में गूगल बाबा को कुछ भी पूछो वो सबका इलाज बता देते है । मैं ये पोस्टिंग कर रहा हूँ हिंदी में तो क्या मुझे हिंदी टाइपिंग आती है ? नहीं । आप में से लोग अगर सोच रहे है की ये हिंदी टाइपिंग कहा से हो रही है तो बहुतों को पता होगा की ऐसे हिंदी टाइपिंग साइट होते है । जिसमे से मैं आपको कुछ साइट्स बता रहा हूँ ।

www.easyhindityping.com

www.hindityping.com

ये कुछ बहुत अच्छे हिंदी टाइपिंग साइट्स है जिसमे काफी अच्छी हिंदी टाइपिंग होती है । बस आपको हिंगलिश {हिंदी को इंग्लिश शब्द में लिखना} आनी चाहिए ।

तो मैं अगर सीधे सीधे बात करूँ तो मैं ऐसा एक कम्युनिटी बनाना चाहता हूँ जिसमे हर भारतीय अपनी मातृभाषा में बात करे , जिसमे लोग हिंदी में पोस्ट करने में शर्म ना करे , जो हिंदी में बात करने में गर्व महसूस करे ।

तो हमारी कम्युनिटी का टैग होगा "matrabhasha"। मातृभाषा इसीलिए क्यूंकि hindi टैग कोई भी प्रयोग करता है जो हिंदी में पोस्ट कर रहा है वो भी और जो हिंगलिश में पोस्ट कर रहा है वो भी । और Steemit में हम "हिंदी" टैग नहीं बना सकते इसीलिए "matrabhasha", जिसमे टैग में उपयोग के लिए इंग्लिश में टाइपिंग है और मतलब हिंदी वाला है ।

तो चलो हम सारे भारतीय एकजुट हो जाते है और अपनी मातृभाषा को steemit में अलग पहचान बनाने में मिलकर सहयोग करते है ।

मैं ये नहीं कह रहा हूँ की अब आपको सिर्फ हिंदी में ही पोस्टिंग करनी है आपको जब भी मौका मिले तो आप जरूर हिंदी में पोस्ट करे और मातृभाषा और इसके टैग का प्रयोग करे ।

मैं आप सभी भारतियों को आमंत्रीत करता हूँ हिंदी में पोस्टिंग करने के लिए और इसके टैग को Steemit में प्रसिद्ध करने के लिए ।

ये कुछ Steemit के ट्रेंडिंग में चल रहे टॉपिक के लिस्ट है । इसको आप देख कर समझ सकते है की हमें कितना लम्बा सफर साथ चलना है |

Screenshot from 2018-07-19 11-09-40.png

तो हम अपना पहला पड़ाव तय करते है 1000 पोस्ट का, 500 कमैंट्स का, और 200 SBD पेआउट का ।

क्या हम अपनी मातृभाषा के लिए इतना छोटा सा पड़ाव पार नहीं कर सकते?

कमेंट बॉक्स में अपने अपने विचार या अपना नजरिया बताये, इसमें क्या क्या और किया जा सकता है, या इसमें और क्या सुधार किया जा सकता है, आपको ये पोस्ट का मतलब पसंद आया?

धन्यवाद
अमित (am24it)

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

आप का कार्य सहरानिये है मेरा भी लेखन हिंदी ब्लॉग मे रहता है हम सभी हिन्दुस्तानी लोगो की ज़िमेदारीबनती है

धन्यवाद! ख़ुशी हुई जानकर की आपका हिंदी में ही ब्लॉग होता है। हम सब को एक साथ ही चलना होगा।

सभी steemit ग्रुप के सदस्यों को मेरा प्रणाम जो लोग भी steemit पे अपने द्वारा हिंदी मे ब्लॉग लिखते है वो मुझे मैसेज कर सकते है ताकि जो लोग steemit पे अंग्रेज़ी मे लिखने मे दिक्कत होती है उनकी सहायता की जा सके ,ताकि वो लोग भी हिंदी भाषा मे लिख सके और भारत मे अपना एक मजबूत ग्रुप बन सके whatsApp link https://chat.whatsapp.com/3PvDo7gPUrRIZXFrqlYMem
नोट : वही लोग जुड़े जो हिंदी मे लेखन करते है और आगे steemit पे काम करना चाहते है