Life में कुछ GREAT करना है तो Go Perpendicular..

in mgsc •  6 years ago 

images (6).jpeg
Perpendicular यानी सीधा. आम तौर पर सबसे पहले ये शब्द हम मैथ्स की क्लास में सुनते हैं… लेकिन आज ये वर्ड हम ज़िन्दगी की क्लास में यूज कर रहे हैं.
रॉबिन बताते हैं कि लाइफ में कुछ GREAT करना है तो perpendicular जाइए… जैसे पहली बार क्रिस्टोफर कोलंबस गया था… जब उसने अमेरिका की खोज की थी. उस समय कोई भी नाविक अनंत समुद्र में जाने से डरता था… और बस उतना ही आगे बढ़ता था जहाँ से उसे जमीन नज़र आ सके…. उसके बाद वो जमीन के parallel चलता था…लेकिन कोलंबस ने हिम्मत दिखाई और वो अपना जहाज parallel नहीं perpendicular लेकर गया…. और इतिहास रच डाला.

क्या आप अपनी लाइफ में कभी पप्पप गए हैं?
क्या आपने कभी अपना सुरक्षा घेरा तोड़ा है?
क्या आप कभी “unknown” की तरफ कदम बढ़ाने की हिम्मत दिखा पाए हैं?अगर आप भी perpendicular गए हैं … अगर आपने भी लाइफ में रिस्क लिए हैं तो यकीन जानिये आपने अच्छा किया… चाहे उसका नतीजा जो भी रहा हो… और नहीं गए हैं तो इस बात को समझ लीजिये कि इस दुनिया को वही बदलते हैं जो dare करते हैं… जो लीक से हट कर चलने का साहस दिखाते हैं… और यही लोग वास्तव में अपने full potential को realize करते हैं.images (5).jpeg
इसीलिए लाइफ में अगर कभी कुछ बहुत अपीलिंग लगे..लगे कि यही वो चीज है जो मुझे करनी चाहिए तो don’t stop yourself…. go perpendicular.

ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? आप फेल होंगे ? लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप फेल होंगे नहीं आप fail हैं!

एक चीज समझ लीजिये आज से बीस साल बाद आपको चीजें करने का नहीं… चीजें छोड़ने का अधिक अफ़सोस होगा.

इसलिए जो precautions लेने हैं लीजिये…जितने दिन का खाना नाव पर रख सकते हैं रखिये…पर अपनी ज़मीन को जकड़े मत रहिये… हिम्मत दिखाइए… perpendicular जाइए! Ok

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.achhikhabar.com/2018/05/19/how-to-achieve-greatness-in-hindi/