2019 में नरेंद्र मोदी जी को लाना है, राष्ट्रवाद का युद्ध क्षेत्र ट्वीटर को भी बनाना है।

in mgsc •  7 years ago 

कल से मैंने कई जगह मुजफ्फरपुर बांद्रा एक्सप्रेस के S5 डिब्बे में 2 व्यक्तियों द्वारा 26 नाबालिग बच्चियों को बेचने के लिये ले जाए जाने के प्रयास को एक व्यक्ति की सजगता से बचाये जाने के साहसिक कार्य का समाचार को पढा है।

एक आदर्श नागरिक की छवि को साक्षात करते हुये आदर्श श्रीवास्तव जी को जब अपने ही डिब्बे में 2 व्यक्तियों के संरक्षण में सफर कर रही 26 नाबालिग बच्चियों की आंखों में आंसू, भय, असहजता और शून्यता दिखी तो उनके अंदर के जिम्मेदार नागरिक ने यह सब असामान्य जान कर, इन बच्चियों को बचाने को ठान ली थी। लेकिन एक सामान्य व्यक्ति चलती ट्रेन में क्या कर सकता था? उन्होंने सामान्य ज्ञान का प्रयोग किया और उसी वक्त ट्विटर को डाउनलोड किया और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, प्रधानमंत्री ऑफिस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी और बीजेपी के उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय को ट्वीट किया कि उनको यह अंदेशा है कि उनके डिब्बे से सफर कर रही 25(बाद में गिनती में 26) नाबालिग बच्चियां रो रही है और भयभीत है वे मानव तस्करी के लिये, ले जाया जारही है। उसके बाद वे लगातार ट्रैन किस किस स्टेशन से गुजरती जारही है वे बताते रहे।

उसका परिणाम यह हुआ कि रेलवे मंत्रालय ने डीआरएम गोरखपुर को सूचित किया और उन्होंने जीआरपी गोरखपुर और चाइल्डलाइन बनारस के साथ कार्यवाही की और उन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और बेचने के लिये ले जारही 26 बच्चियों को नरकीय जीवन मे धकेले जाने से बचा लिया गया। बच्चियों से जब पूछताछ हुयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें यही पता था कि उन्हें किसी ईदगाह पर ले जाया जारहा था। अब ये बच्चियां सुरक्षित है और पकड़े गए दो लोगो से इस पूरे नेटवर्क को पता करने के लिये पुलसिया कार्यवाही हो रही है।

मुझे इस पूरे प्रकरण पर, जिसे तमाम लोगो ने(उनको साधुवाद) पहले भी विस्तार से लिखा है, फिर से दोहराना पड़ा है क्योंकि इस पूरी कहानी में जहां आदर्श श्रीवास्तव ने कुंदबुद्धि, स्वार्थी व स्वः केंद्रित भारतीयों को, भारत के एक नागरिको के लिये दायित्वों का मापदंड तय किया है वही यहां फेसबुक पर लिख कर तन्त्र को हिला देने वालों को एक आपातकालीन शिक्षा भी दी है।

मेरे लिये जहां शासन तंत्र को सूचना देने पर, एक व्यक्ति के रूप में आदर्श श्रीवास्तव एक नायक दिखते है वही पर उनके द्वारा सामान्य ज्ञान का प्रयोग कर के, ट्विटर को डाउनलोड कर शासन तंत्र तक अपनी बात कहने का निर्णय लेना, ट्विटर के माध्यम को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल देने वाले वे शिक्षक दिखते है।

यहां फेसबुक पर अक्सर यह बहस होती दिख जाती है कि ट्विटर और फेसबुक में कौन सा माध्यम कैसा है और कौन सबसे सशक्त है। अब क्योंकि हम फेसबुक पर लिखते है इसलिये उसी को प्रभावी मानते हुये, उसी के माध्यम में अपनी विचारधारा या अपने उदगार व्यक्त करके समाज और राष्ट्र के लिए सदुपयोगी होना समझते है। लेकिन अब जबकि चुनावी समर बहुत पास है और शासको से लेकर प्रभावी समूहों तक सीधे संवाद पहुंचाना या उनसे करना है तब हम लोगो के लिये फेसबुक के साथ साथ ट्विटर के मंच पर अपनी पकड़ बनाना आज की आवश्यकता बन गयी है।

यह एक सत्य है कि हम फेसबुक पर जितनी भी गूढ़ बात करते, उसमे यदि तत्व होता है तो उसका विस्तार जनता में यहां से उठ कर व्हाटसअप के माध्यम से देश के सदूर इलाको में शनः शनः पहुंच ही जाता है। लेकिन उसके साथ यह भी सत्य है कि यह जितना नीचे समाज के विभिन्न अंचलों में गहराई तक पहुँचता है उतना वह ऊपर, तंत्रों के शीर्ष पर नही पहुंच पाता है। ऐसा नही है कि वहां, चाहे वह शासन का हो या पार्टी का केंद्र हो, बात नही पहुँचती है लेकिन उसकी गति धीमी होती है और उसका संज्ञान लिये जाने को भी हम प्रत्यक्ष रूप से अनुभव नही कर पाते है।

वही पर ट्विटर पर 280 शब्दो मे कही बात सीधे ऊपर जाती है और सामूहिक रूप से कही बात के संज्ञान लिये जाने को हम प्रत्यक्ष अनुभव करते है। हां यहां पर यह भी सही है कि ट्विटर की बात समाज के विभिन्न अंचलों तक नही पहुंचती है लेकिन इन अंचलों को प्रभावित करने वाले समूहों तक बात अवश्य पहुंच जाती है। हम भले यही समझे कि ट्विटर पर अंग्रेज़ी में गिटपिट करने वाले लोग सामान्य जन से कटे हुये है लेकिन सत्य यही है कि 'मूड ऑफ द नेशन' का कथानक वही से सेट होता है और शासन, पार्टी व जनता से अपेक्षित प्रतिक्रिया तुरन्त मिलती है।

मेरा यहां अपने मित्रों से आवाहन है कि वे 2019 के चुनाव के दृष्टिगत, ट्विटर को भी अपना मंच बनाये। जिन्होंने ट्विटर को नही अपनाया है वे वहां अपना हैंडल(एकाउंट) बनाये और लोगो को फॉलो करें। जिन लोगो ने ट्विटर हैंडल बना रक्खे है वे आपस मे एक दूसरे को फॉलो करें और जो आपके मन की बात है उन ट्वीट्स को रिट्वीट करे। यहां फेसबुक पर जो आप कहते है या कमेंट करते है उसी को 280 शब्दों में बिना व्याकरण का ख्याल रक्खे, सम्बंधित व्यक्तियों को टैग करके ट्वीट करे।

यहां एक बात समझ लीजिये की आप के नायक या आपके नेता वह चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हो या राहुल गांधी, फेसबुक से देश की नब्ज नही टटोलते है, वे ट्वीटर पर लोगो को फॉलो करते है और कमोवेश वही से देश के पल पल बदलते मूड को पढ़ने की कोशिश करते है और प्रतिक्रिया भी देते है।

आप लोग रोज समय निकाल कर कम से कम आधा घँटा ट्वीटर पर दे और राष्ट्रवादि, हिंदुत्व व नरेंद्र मोदी जी की सरकार के मुद्दों पर सकारात्मक ट्वीट्स करे व इस सबंध में सामने आये ट्वीट्स को रिट्वीट करे। इसी के साथ जो इसके विरोध में ट्वीट करे उसको टैग करके करारा जवाब भी दे।

मैं ट्वीटर पर पहले से ही हूँ और अब तक मैंने इसके महत्व की अनदेखी की है लेकिन अपनी इस गलती अब मैं सुधारूँगा। आप सबको भी नरेंद्र मोदी जी को फिर से 2019 में प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई अब ट्वीटर पर भी लड़नी है।

मेरा ट्वीटर पर हैंडल @joganderf है और आप सबका वहां स्वागत है।

#joganderf #mgsc @pmo @narendramodi

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!