उतार चढ़ाव तो गाड़ी चलाते वक़्त भी आते हैं तो तुम क्या गाड़ी रोक कर वहीँ खड़े हो जाते हो??
नहीं ना ?
हाँ, तुम चढ़ाव के हिसाब से गियर जरूर बदलते हो।
तो फिर जिंदगी के उतार चढ़ाव के आगे हार क्यों मान रहे हो । यहाँ, भी तुम्हें वही करना है जो तुम गाड़ी चलाते वक़्त करते हो, बस परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालना सीखो।
ये उतार चढ़ाव तुम्हारी जिंदगी की गाड़ी को कभी नहीं रोक पाएंगे।
एक बात याद रखना तुम हो तो जिंदगी है अगर तुम ही ना रहो तो जिंदगी फिर क्या।
जब तक हो खुलकर जिओ।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
@beauty. world