संजू फिल्म केसी लगी दोस्तों ?
हेलो दोस्तों केसो हो आप लोग .. आशा करता हूँ अच्छे ही होंगे.
कल मेने संजू फिल्म अपने कुछ दोस्तों के साथ देखी. सच कहु तो देख कर मजा आ गया फिल्म को. मतलब वर्षो बाद कोई अच्छी फिल्म देखने को मिली. इतनी बेहतरीन अदाकारी जिसका कोई जवाब ही नहीं . रणबीर कपूर ने वाकई मे कमाल कर दिया. इसमें राजकुमार हिरानी जी की मे ज्यादा तारीफ करूँगा क्यों की एक डायरेक्टर ही फिल्म को बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका होती है.
Image Source : wikipedia.org
यह फिल्म कभी रुलाती है तो कभी माँ बाप की इम्पोर्टेंस को दर्शाती है.
वाकई मे दोस्तों ये फिल्म एक बार तो देखने जरूर जाना. और उससे ज्यादा बार देखनी हो तो वो आपकी मर्जी.
और मे अपनी तरफ से इस फिल्म को ५ मे से ४.५ रेटिंग दूंगा. दोस्तों अगर आप लोगो ने भी फिल्म देख ली तो बताओ यार केसी लगी फिल्म तुमको और कितने स्टार दोगे फिल्म को ?
और किसकी अदाकारी आपको अच्छी लगी सबसे ज्यादा ?