"जब सफेद चादर से
लिपटे यह धरती और
नीले आसमान
तो दोनों लगते
एक समान"
"हवा की सरसराहट,
चिड़ियों की चहचहाहट,
समुद्र का शोर ,
जंगलों में नाचते मोर,
इनका नहीं कोई मोल,
क्योंकि प्रकृति है अनमोल"
"फूलों से सीखिए सबके जीवन में रंग भरना ,
पेड़ों से सीखिए ऊंचाइयों को छूना,
कलियों से सीखिए मुस्कुरा कर जीना,
कांटों से सीखिए कष्टों में उभरना,
पत्तों से सीखिए मस्ती में झूमते रहना
टहनियों से सीखिए दूसरों को सहारा देना"
"प्रकृति कभी अपनी दी हुई वस्तुओं का अहंकार नहीं करती,
लेकिन उपयोग करने पर सबक जरूर सिखाती है"
हेलो दोस्तों यह मेरी पहली पोस्ट थी यदि,
आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट जरूर करिएगा
वैसे मैं अभी नया हूं मुझे ज्यादा जानकारी तो नहीं है
लेकिन जितनी जानकारी है
मैं उतनी शेयर कर रहा हूं और धीरे-धीरे में है सीख लूंगा
और अपनी गलतियों को सुधार लूंगा"