I Love you Indian army

in prameshtyagi •  7 years ago 

फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
मरने के बाद पेंशन है।
indian-army-is-strong.jpg

‬: कहते हैं फौजी आधे पागल होते हैं.
.सही कहते हैं..पागल होना भी चाहिये..
वर्ना किसमें इतना दम होगा जो

-60° के ग्लेसियर में..और

+55° के रेगिस्तान में दुश्मन के आगे सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाएगा..
— ये हर किसी के बस की बात नही!
💐💐💐💐💐
​# INDIAN ARMY#​
जमीन की कीमत और
​फौज की हिम्मत​
कभी कम नहीं हो ...सकती

दिल तो आशिक तोडते है साहब.......

हम तो सरहद के रखवाले हैं... Record तोडते हैं

अंजाम की फिक्र
तो कायरों को होती है,

हम तो ​​ARMY​​वाले है, 👈
जहाँ ​​Risk​​ होती है, वहाँ हमारी ​​Entry Fix​​ होती है....

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जवान जय किसान
😞😞😞😞😞😞

​कैसे सोती होगी वो हर माँ​
​जिसे पता है की सीमा पर उसका बेटा खड़ा हैं 😥​

​कैसे कमाता होगा वो हर पिता​
​जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं😔​

​केसे चहकती होगी वो हर बहन​
​जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं 😔​

​कैसे काम करता होगा वो हर भाई​
​जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो😔​

​कैसे जीती होगी वो नारी​
​जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे😔​

​कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त​
​जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं.......
images.png

I AM PROUD OF INDIAN ARMY

I Love you Indian army

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Thanks

Thanks Ashwin for this tribute to our soldiers. We all are proud of Indian Army.