Raksha Bandhan

in steem •  6 years ago  (edited)

ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

images (15).jpg

कल पुरे भारत में रक्षा बन्दन का त्यौहार मनाया गया । यह त्यौहार भाई बहिन के अटूट प्यार का प्रतीक है सभी बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है पर कल मैंने एक बदलाव देखा बहने ही भाई को राखी नहीं बांध रही थाई बल्कि हर प्यार करने वाला रिश्ता एक दूसरे को राखी बांध रहा था चाइये वो दो बहने हो सहेलिया भाभियाँ मित्र भाई कल सभ ने एक दूसरे को राखी बंधी । इस त्यौहार के मायने ही बदल गए सभ ने एक दूसरे की रक्षा का ज़िम्मा उठाया यह तो पता नहीं या न्य फैशन ही आ गया पर हां सब खुश थे और यह प्रेम का बंधन भाई बहिन में ही नहीं सब मई बंधा और हमेशा बांधता रहे ।

WhatsApp Image 2018-08-27 at 1.06.35 PM.jpeg

भगवान से प्राथर्ना करती हु की यह प्रेम का बंधन बंधा रहे

Follow : @aashusood
Post By : Aashu

images (20).jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hallo aashusood mera mujhe raksha bandhan bhot pasand hai ye bhai bhen ke pyar ko badhata hai or bhai bhen ke ke riste ko or bhi majbut karta hai.

भाई होना भी चाहिए पर बदलते वक़्त के साथ इस त्यौहार को कल और भी अच्छा बना दिया सभी रिश्तो ने प्रेम और विश्वास के धागे से एक दूसरे को बांध लिया भाई बहिन ही नहीं दो बहनो ने भाई ,भाभी को नन्दो ने राखी बाँधी दो मित्रो ने भी राखी बाँधी फिर चाहे वो औरत हो या मर्द सभी ने प्रेम के बंधन में बांधा. आपके विचार बहुत अच्छे लगे भाई

Thankyou bro

रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार को दर्शाता है , यह भारत का बहुत खूबसूरत त्यौहार है।

on this festival we will always get the opportunity to meet our all the close relatives also this festival have its own importance which make the siblings relation more strong.

India is a country of beautiful festivals.