एसयूवी पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी. अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने नई जिम्नी और Jimny Sierra को लॉन्च कर दिया है. सुजुकी की तरफ से इस कार को दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. एसयूवी का नया मॉडल जिम्नी का फोर्थ जेनरेशन मॉडल है. कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं है कि जिम्नी को भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा |
जापान में सुजुकी की आधिकारिक लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की तरफ से बताया गया कि जिम्नी की कीमत 14.58 लाख से 19.06 लाख जापानी येन (करीब 9.06 लाख से 11.85 लाख रुपये) के बीच है. वहीं Jimny Sierra की कीमत 17.60 लाख से 20.62 लाख जापानी येन (करीब 10.94 लाख से 12.82 लाख रुपये) के बीच है. भारतीय बाजार में यह एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रांड के अंतर्गत आ सकती है.
यह एसयूवी का 4x4 मॉडल है और इसमें 1,462 सीसी का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है. कार का इंजन 6,000 rpm पर 100 bhp पावर और 4,000 rpm पर 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कार के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
सुजुकी जिम्नी में ऑटो एलईडी प्रॉजेक्टर हेडलैम्प हैं जो कि डेटाइम रनिंग एलईडी से लैस हैं. इसमें हाई बीम असिस्ट फीचर भी है. गाड़ी में मल्टी रेफ्लेक्टर हैलोजन फॉग लैम्प हैं. सेफ्टी के लिए जिम्नी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स हैं.
कार में 15 इंच के गनमेटल फिनिश वाले पहिए दिए गए हैं. सुजुकी ने इसमें 7 इंच स्मार्टप्ले सिस्टम दिया है जो कि बिल्ट—इन नेविगेशन से लैस है. यह सिस्टम एपलकारप्ले और एंड्रायड ऑटो से लैस है. ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डोर लॉक्स, पैसिव कीलेस एंट्री आदि फीचर्स से सुजुकी जिम्नी को लैस किया गया है.
कंपनी का दावा है कि जिम्नी का माइलेज भी जबरदस्त है. यह 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इंडियन मार्केट में जिम्नी एसयूवी को नेक्सा रिटेल चेन के जरिए बेचा जाएगा.
सुजुकी की नई एसयूवी का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक दमदार है. कार के लॉन्च होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये हो सकती है. अगर यह कार इंडियन मार्केट में आती है तो इसकी महिंद्रा थार से टक्कर हो सकती है.
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://zeenews.india.com/hindi/photo-gallery/suzuki-launched-new-suv-jimny-and-jimny-sierra-in-japan-know-about-features/415598
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit