हैलो दोस्तों...!! नमस्ते 🙏🙏
कैसे हो आप लोग बहुत अच्छा लगा आप सभी भाईयों से मिलकर...!! आशा करता हु कि आप सभी को खुशी हुई होगी मुझसे मिलकर जैसे कि मुझे हुई..!!
@steemcurator
@steemithunt
आप सभी से काफी समय बाद मिलकर अच्छा लगा।
आशा करता हु की आप सभी का दिन शुभ हो।
@resteemit
आज मै काफी उत्साहित हूं क्योंकि आज ' द डायरी गेम ' का
' सीजन 2 ' का आरंभ हो गया जो की काफी नए दोस्तों से मिलना होगा और नए नए चीज़े सीखने को मिलेंगी जिसमें मुझे काफी रुचि है।
कोगेन के कारण हमारे पेपर न हो पाई थे। तो कॉलेज बालो ने आनलाइन पेपर करने का सोचा।
कल मेरा पहला आनलाइन पेपर था। इसलिए काफी बयासथ था।
आप लोगो से मिलने का बहुत मन हुआ तो आज आ गया।पेपर खत्म होने के बाद मैंने थोड़ी देर आराम किया।
फिर माताजी ने खाना खाने के लिए उठा दिया। खाना खाने के बाद थोड़ी देर टीवी देखा। फिर शाम को पापा का फोन आगया दुकान पर जाने के लिए बोला ।
फिर में दुकान पर आ गया। मेंरी दुकान आटा चक्की की है। फिर शाम के लगभग 8 बजे की दुकान बंद कर दी।
फिर में और पापाजी घर आ गये। घर आने के बाद नाहने का सोचा क्योकि बहुत गरमी थी। फिर में नाहने चला गया।
आ कर के बाद माताजी ने खाने के लिए बुला लिया खाना खाने के बाद थोड़ी देर टीवी देखी फिर मै अपने विस्तार पर जाकर सो गया।