The diary game - 19/08/2020 - 2 Diary Entry

in the1000daysofsteem •  4 years ago 

हैलो दोस्तों...!! नमस्ते 🙏🙏

कैसे हो आप लोग बहुत अच्छा लगा आप सभी भाईयों से मिलकर...!! आशा करता हु कि आप सभी को खुशी हुई होगी मुझसे मिलकर जैसे कि मुझे हुई..!!
@steemcurator
@steemithunt

आप सभी से काफी समय बाद मिलकर अच्छा लगा।
आशा करता हु की आप सभी का दिन शुभ हो।
@resteemit
आज मै काफी उत्साहित हूं क्योंकि आज ' द डायरी गेम ' का
' सीजन 2 ' का आरंभ हो गया जो की काफी नए दोस्तों से मिलना होगा और नए नए चीज़े सीखने को मिलेंगी जिसमें मुझे काफी रुचि है।

कोगेन के कारण हमारे पेपर न हो पाई थे। तो कॉलेज बालो ने आनलाइन पेपर करने का सोचा।

Screenshot_20200818_110208.jpg

कल मेरा पहला आनलाइन पेपर था। इसलिए काफी बयासथ था।

Screenshot_20200709_154254.jpg

आप लोगो से मिलने का बहुत मन हुआ तो आज आ गया।पेपर खत्म होने के बाद मैंने थोड़ी देर आराम किया।

फिर माताजी ने खाना खाने के लिए उठा दिया। खाना खाने के बाद थोड़ी देर टीवी देखा। फिर शाम को पापा का फोन आगया दुकान पर जाने के लिए बोला ।

1597827657841.jpg

1597827679682.jpg

फिर में दुकान पर आ गया। मेंरी दुकान आटा चक्की की है। फिर शाम के लगभग 8 बजे की दुकान बंद कर दी।

1597827700541.jpg

फिर में और पापाजी घर आ गये। घर आने के बाद नाहने का सोचा क्योकि बहुत गरमी थी। फिर में नाहने चला गया।
आ कर के बाद माताजी ने खाने के लिए बुला लिया खाना खाने के बाद थोड़ी देर टीवी देखी फिर मै अपने विस्तार पर जाकर सो गया।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!