The diary game - 01/08/2020 - First entry

in thediarygame •  5 years ago  (edited)

Hello everyone, this is my first diary entry. I was invited by my friend @rishabh99946 to play the daily diary game season 2 by @steemitblog

हैलो दोस्तो केसे हो आप लोग..
मै इस प्लेट फॉर्म पर नया हूं। मुझे लिखने और पढ़ने में रुचि है
इस लिए मेरे एक बहुत ही ख़ास मित्र @rishabh99946 ने मुझे इस प्लेटफॉर्म के बारे मै बताया। आपको में बता दु मेरा शुभ नाम अक्षांश चतुर्वेदी है मै एक छोटे शहर का आम आदमी हूं

मैं अपनी दिनचर्या शुरू करता हूं।

हर रोज की तरह आज मैं 9:00 बजे उठा क्यों कि हमारे यहां उत्तर प्रदेश शहर में 2 दिन शनिवार और रविवार का लॉक डाउन कर दिया है। 9:00 बजे उठने के बाद में फ्रेश हुआ और नहा कर नाश्ता किया।फिर मेरे एक दोस्त का कॉल आया समय 10:00 बज रहे थे । वो बोला भाई चल PUBG खेलते है । मने बोला भाई अभी नहीं भाई अभी मने खाना खाया है थोड़ा आराम कर लू तब खेलते है ।फिर वो मुझे से नाराज हो गया 😅😅 मने सोचा शायद भाई को बुरा ना लगे एक चांस खेल लेते है मने भाई से बोला चल भाई एक चांस खेलुगा। शायद आप सोच रहे होंगे 😋😋 इसने सब बता दिया अपने दोस्त का नाम नहीं बताया । मैं आप सब को अपने दोस्त का नाम बता ही देता हूं । मेरे दोस्त का नाम सागर यादव है । उस के साथ खेलते खेलते समय बहुत हो गया। हम लोगों ने 12:00 बजे तक PUBG खेला 😄😄 पर चिकन डिनर नहीं हुआ 😅😅😅 फिर PUBG खेलने के बाद खाना खाया और कुछ माँ के मुह से गालियां खाई 😅😅😅 PUBG ही खेलते रहना बेटा तुम 😂😂 फिर हम सो गए । फिर मैं उठा शाम 6:00 बजे उठा थोड़ा बहुत फोन चलाया । फिर मेने अपने एक दोस्त को कॉल किया जिसको हम सब भाई मोटा मोटा बुलाते है प्यार से ☺️☺️😊 उसका नाम अमन धाकरे
है उसने मेरा कॉल उठाया मने पूछा भाई घर पर हो उसने बोला हाँ भाई मने बोला चलो कंही घूमने चलते है 😅 भाई ने बोला इसमे पूछना क्या तू आजा फिर चलते है । फिर भाई को घर से उठाया 😅देखो भाई हमारे उत्तर प्रदेश मैं तो इसे ही बोला जाता है इस बात को गलत तारीके से न ले 😂😂😂😂😂 फिर हम दोनों भाई एक दोस्त के और घर गये ।
शायद आप लोग सोच रहे होंगे इसके कितने दोस्त है । तो भाई मैं बता दूँ ये उत्तर प्रदेश है यहां भाईचारा ज्यादा रहता है मेरे दोस्त 😊😊 अरे बातों बातों मै कंही और ही निकल आये 😅😅 फिर हम अपने उस दोस्त से मिले । चलो उसका भी नाम बता दूँ उसका नाम वरुणदेव है वो भी जिगरी यार है हमारा थोड़ी देर तक बात हुईं । समय 6:30 बज चुके थे । तभी हमारे मित्र @rishabh99946 से बात हुई उसने मुझे इस steemit के बारे मैं बताया । उसने मुझे उसके बारे मैं समझाया । मुझे इसके बारे मे जान कर बहुत अछा लगा 😊😊..

मुझे इस प्लेटफॉर्म के बारे में बताने के लिए मै अपने दोस्त @rishabh99946 का दिल से धन्यवाद करता हूं
IMG_20200727_212320_034.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Welcome bro

Thank you bhai ❤️

Hi @akshansh123

Your diary post is really good. My friends also love playing PUBG all the time. I was a PRO player in Counter-Strike 1.6 few years back and I use to play online for entire day with my all college friends.

I laughed after reading this line "कुछ माँ के मुह से गालियां खाई 😅😅😅 PUBG ही खेलते रहना बेटा तुम".

You can also add tag "india" so that steemit team can easy identify the country.

और 4-5 लाइन या पैराग्राफ के बाद कुछ अंतराल जोड़ें ताकि यह बेहतर दिखेगा।

Thank you, my friend. Have a great day!

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Keep following @steemitblog for the latest updates.

The Steemit Team

Thanks to @steemit ❤️❤️