The Diary Game(Season 2)- Day-15 (3/09/2020)

in thediarygame •  4 years ago 

नमस्कार दोस्तों

मेरा आज#thediarygame में 15 वाँ दिन है और मुझे अब तक @steemcuratore01 द्वारा एक भी upvote नहीं आए है कृपा करके मेरे इस पोस्ट पर नज़र डाले।

मेरा दिन बहुत ही बेहतरीन बीत रहा है। मैं बीच में कई दीनो तक #thediarygame नहीं लिख पाया। अभी मैं अपनी तरफ़ से पूरी तरह समय निकालूँगा #thediarygame लिखने के लिए।

image.jpg

आजकल मेरा पूरा समय दुकान पर ही बीत रहा है। वैसे मैं आपलोगो को बता दूँ की मेरा एक फ़्रूट्स का दुकान है। मेरा यह फ़्रूट्स के दुकान का नाम rkfruitsshop है मेरे यह फ़्रूट्स शाप न्यू मुंबई के एक छोटे से शहर कलम्बोलि में है। मेरे दुकान से मेरे घर की दूरी लगभग आधा किलोमीटर है।

मेरे फ़्रूट्स के दुकान पर सभी प्रकार की फ़्रूट्स मिलते है। इसमें से मेरा सबसे पसंदीदा फ़्रूट्स पेर है पेर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते है तथा यह बहुत ही मीठे होते है। ऑर एक पलम नाम का भी फ़्रूट्स है जो मुझे बहुत पसंद हैं।

मेरे दुकान पर बहुत से customer हर रोज़ आते है फ़्रूट्स लेने के लिए और मुझे यह नहीं समझ में आता है यह लोग हर रोज इतने सारे फ़्रूट्स लेकर जाते है तो एक ही दिन में कैसे ख़त्म हो जाता हैं। मुझसे तो एक apple नहीं खाया जाता है समझ नहीं आता यह लोग इतने सारे फ़्रूट्स का करते क्या है? मुझे तो अब यह ही लग रहा हैं कीं या तो इनके घर में अधिक से अधिक फ़ैमिली मेंबर होंगे या फिर रातभर या दिनभर यह लोग फ़्रूट्स ही खाते होंगे।

वैसे मेरा मूड कभी फ़्रूट्स खाने के लिए किया तो मैं ज़्यादातर पेर या apple ही खाना पसंद करता हु। apple में बहुत ताक़त होता है वैसे सारे फलो में ताक़त बहुत होता है। केला भी मेरा पसंदीदा फलो में से एक है। केला खाना खाने के बाद खाने से हमारे शरीर का खाना पचाने में बहुत मदद करता हैं।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!