नमस्कार,
आज मेरा #thediarygame में 16 वाँ दिन है। मेरा आज का दिन बहुत ही अच्छा रहा है।
मैं आज बहुत ख़ुश हु की मेरे शहर में हमारे up के विधायक जी आए थे। जिन्होंने हमारे छोटे से शहर कलम्बोलि में कबड्डी का स्पर्धा रखा था।
मैं एक फ़्रूट्स सेलर हु। मेरा नाम @rajan1995 है। मैं Kalamboli शहर का निवासी हु , वैसे मेरा गाव उत्तर प्रदेश में एक गोरखपुर शहर में है, जो बहुत ही अच्छा शहर है।
आज का मेरा पूरा दिन आपलोगो को बताऊँगा की कैसे रहा। आज मैं सुबह सुबह काला चाय पिया जो बिना दूध का बनता है। और सुबह के नाश्ते में मैंने एक वॉशिंटॉन apple खाया जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मीठा था। इसके बाद मैं अपने fruits के दुकान पर आ गया। मेरे दुकान पर आते ही बहुत सारे customer आ गए सच में मुझे समझ नहीं आ रहा था की आज इतने customer कैसे आ रहे हैं, तो थोड़ी देर में मैंने कैलंडर देखा तो इसमें आज के दिन एकादशी का उपवास दिखाई दिया जिसके कारण मेरे दुकान पर काफ़ी ज़्यादा भीड़ थी आज। एकादशी के उपवास के दिन फ़्रूट्स बहुत बिकते है।
आज के दिन मैं दुकान पर बहुत ज़्यादा समय रुका था।थोड़ी देर में मेरे पापा दुकान पर आ गए। दुकान से निकलने के बाद मैं मेरे शहर में आए विधायक जी के यहाँ गया। विधायक जी एक हमारे शहर के नज़दीकी होटेल में ठहरें हुए थे। कबड्डी खेलने वाले लड़कों ने विधायक जी को कबड्डी खेल देखने के लिए आमंत्रित किए थे।
मैं भी हाथ मुँह धोकर हमारे शहर के सबसे बड़े ग्राउंड में कबड्डी का खेल देखने के लिये पहुँच गया। मेरे ग्राउंड में पहुँचने से पहले ही वहाँ बहुत भीड़ हो चुकी थी। कबड्डी का खेल देखने के लिये बहुत से पहलवान और लड़के मैदान में आए हुए थे। कबड्डी का खेल सारे खेलों में से ज़्यादा मुझे पसंद हैं। कबड्डी का खेल जितना खेलने में मज़ा आता हैं उतना ही देखने में भी मज़ा आता हैं।
100% Power up
#thediarygame day-16 my Twitter post link
https://twitter.com/rajan86072809/status/1302563902924812290?s=21
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit