The diary game 13-08-2020

in thesteemoftheday •  4 years ago  (edited)

हैलो दोस्तों...!! नमस्ते 🙏🙏

कैसे हो आप लोग बहुत अच्छा लगा आप सभी भाईयों से मिलकर...!! आशा करता हु कि आप सभी को खुशी हुई होगी मुझसे मिलकर जैसे कि मुझे हुई..!!

आप सभी से काफी समय बाद मिलकर अच्छा लगा।
आशा करता हु की आप सभी का दिन शुभ हो।

आज मै काफी उत्साहित हूं क्योंकि आज ' द डायरी गेम ' का
' सीजन 2 ' का आरंभ हो गया जो की काफी नए दोस्तों से मिलना होगा और नए नए चीज़े सीखने को मिलेंगी जिसमें मुझे काफी रुचि है।
कल श्री कृष्ण का जन्मदिन था। इस को हमने काफी अच्छे से मनाया और श्रीकृष्ण के लिए भोजन भी बनाया
आप के साथ कुछ फोटो साझा करना चाहता हूँ।

IMG_20200813_084423.jpg

IMG_20200813_084420.jpg

यह है पजीरी जो कि आटा की बनती है। आटा को कढाई मैं डाल कर पहले अच्छे से भून ले फिर घी डाल कर भून ले।
जब आटा हलका गुलाबी हो जाए तो गैस बंद करदे और ठंड होने थे।
फिर हमारी पजिरी बन कर तैयार हो जाएगी।

IMG_20200813_084414.jpg

श्रीकृष्ण को भोग हम पंचामृत का लगते हैं। यह गाय के दूध का बनता है
इस में छाछ और दूध के साथ साथ तुलसी भी डालते है।
इस में मेंव भी डाल सकते हैं अगर आप डालना चहोतो।
@steemitcurator01 @thediarygame
यह सब बनने के बाद मेंरी माता जी ने पुजा की तैयारी सूरू करने लगी। तैयारी होने के बाद अब पुजा का टाइम हो गया था
फिर मेंरी माता जी और पिता जी ने पुजा आरंभ कर दी।

IMG_20191027_190822.jpg

IMG_20191027_193904.jpg

पुजा समाप्त होने के बाद मैने सब के पैर छुऐ और आशीवॉद लिया ।
फिर हम सबने भोजन किया और अपने अपने रूम में आगए । रूम में आने के बाद मेंने कुछ टाइम तक फोन चलाया, फोन चलाते चलाते में फिर सैगया

#the2seasonofsteem #steemexclusive #thesteemoftheday #the1000daysofsteem #steemcurator

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hello @itsavipandit please make sure you follow all the rules of #thediarygame you can find the Rules here.

i see that you not follow some rules i.e. you not mention your country in tag and also if you are member of any team then link of announcement post of group looks good in this post.

and also if you post link of your introduction in #thediarygame post (If you not make any #introduction post then i request you to make a #introduction post).

most importantly take care of the number of words in the post excluding the hii, hello greetings.
i also see that you used not used #thediarygame tag in your post.
Hope you take care of all this things while writing your next #thediarygamepost.

Thank You my friend

#onepercent #india

Thank u so much for correct my mistake
once again my well wisher

Most welcome my friend 😊