लगाइए Water ATM और कमाइए लाखों रूपए बिजनेस se

in water-atm •  6 years ago 

#BUSSINESS

लगाइए Water ATM और कमाइए लाखों रूपए
बिजनेस

images.jpeg

गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में देश में पानी की मांग एक बार फिर से बढ़ने जा रही है. इस मौसम में वाटर एटीएम लगाना बिजनेस का अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है.

खोलिए पीरामल सर्वजन का वाटर एटीएम
अब भारतीय रेलवे, मेट्रो, रोड ट्रांसपोर्ट से लेकर प्राइवेट कंपनियां भी वॉटर एटीएम इन्स्टॉल करा रही हैं. ऐसे में पीरामल सर्वजल के साथ मिलकर आप वाटर एटीएम की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसके जरिए आपको आसानी 15-20 हजार महीने कमाई हो सकती है. बता दें कि पीरामल सर्वजल पीरामल फाउंडेशन का हिस्‍सा है.

क्या है वाटर ATM ?
जिस तरह अभी पैसे निकालने के लिए जगह-जगह बैंक एटीएम लगाते हैं. उसी तरह आप वाटर एटीएम लगा सकते हैं. जिसके जरिए यूजर आसानी से शुद्ध पानी ले सकता है. यूजर वाटर एटीएम में क्वॉइन या नोट के जरिए पानी को छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर तक के जार में ले सकता है. इस तरह के एटीएम में इनबिल्ट आरओ सिस्टम होता है.

16 राज्‍यों में कंपनी दे रही है मौका
पीरामल सर्वजल कंपनी वाटर एटीएम के लिए फिलहाल 16 राज्‍यों में फ्रेंचाइजी दे रही है. इसके तहत कंपनी ने करीब 330 वॉटर एटीएम इन्स्टॉलेशन किए हैं. मतलब अब भी कंपनी को बड़े पैमाने पर वॉटर एटीएम के लिए लोगों की जरूरत है.

शुरुआत के लिए इन चीजों की जरूरत
कम से कम 200 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए वाटर एटीएम के लिए कॉमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन वाटर एटीएम के लिए पानी की उपलब्धता जिससे उसका ट्रीटमेंट किया जा सके चिलर, डिलिवरी व्हीकल, कूल जग्स आदि होना चाहिए.

कहां मिलेगी जानकारी
अगर आप कंपनी का वाटर एटीएम लगाने के इच्‍छुक हैं तो सबसे पहले इसकी वेबाइट sarvajal.com पर विजिट करें. टॉप पर दाहिनी ओर ज्‍वाइन अस का टैब दिया हुआ है. इस टैब को क्लिक करें जहां आपको फ्रैंचाइजी का ऑप्‍शन मिलेगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज मिलेगा. यहां सभी जारूरी जानकारी मिलेगी. सबसे नीचे अप्‍लाई करने का ऑप्‍शन मिलेगा. जहां आपको अपना नाम, पता और फोन नंबर देना होगा. आप टोल फ्री नंबर 1800 103 2334 पर संपर्क कर सकते हैं.

कंपनी की ओर से मिलेगा ये सपोर्ट
कंपनी इसके तहत इन्स्टॉलेशन असिस्टेंस देती हैं. इसके अलावा पहले साल कंपोनेंट रिप्लेसमेंट गारंटी हर महीने मेंटनेंस सर्विस. पहले हफ्ते कस्मटर बेस बनाने के लिए सपोर्ट करती है.

खोल सकते हैं कपंनी की यूनिट
इसके अलावा आप कंपनी की यूनिट भी लगा सकते हैं. कपंनी की वेबसाइट पर दी गई जानाकरी के मुता‍बिक, अब तक वह देश में करीब 600 से ज्‍यादा यूनिट्स लगा चुकी है. इसके मुताबिक, उसकी 20 लीटर वॉटर की कीमत 1 कप चाय के बराबर पड़ती है.

इन जगहों पर लगा सकते हैं वाटर ATM
बढ़ती डिमांड की वजह से वॉटर एटीएम लगाने के लिए कई ऑप्शन खुल गए हैं. ऐसे में आप इन जगहों पर वॉटर एटीएम लगा सकते हैं.

स्कूल
मार्केट
हाईवे पर पेट्रोल पंप्स
रोडसाइड रेस्टोरेंट
अस्पताल
बस स्टॉप
शॉपिंग मॉल
ऑफिस
टूरिस्ट प्लेस

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Cool