YouTube Membership New Feature to Make Money YouTube Membership se ab Paise Kamavo

in youtube •  6 years ago  (edited)

अगर आप YouTube क्रिएटर है तो आपके पास पैसे कमाने के कुछ तरीके थे | आप AdSense के रेवेन्यु से पैसे कमा सकते थे, आप एफिलिएट लिंक से कमा सकते थे, लाइव चाट से सुपर चाट से कमा सकते थे या फिर ब्रांड्स से कमा सकते थे| लेकिन youtube एक नया आप्शन लाया है “YouTube Membership”.
youtube membership.PNG

क्या हर चैनल को Membership मिलेगी?

नहीं. Membership कुछ ही चैनल्स को मिल रही है.
१. उन चैनल्स के १ लाख से जादा सब्सक्राइबर होने चाहिए.
२. YouTube पार्टनर प्रोग्राम के वो मेम्बर होने चाहिए.
३. 18 साल से जादा उम्ब्र के होने चाहिए.

मेम्बरशिप के क्या फायदे है?

अगर आपके चैनल पर membership का फीचर आया है तो आप आपके मेम्बेर्स को कुछ खास ट्रीट कर सकते है जैसे की मेम्बेर्स के लिए कुछ एक्सक्लूसिव चाट्स, एक्सक्लूसिव पोस्ट जो आम मेम्बर्स नहीं देख सकते, मेम्बेर्स के लिए कस्टम batch, कुछ कस्टम इमोजी. अब इसका क्या फायदा, देखिये अगर आप सारे viewvers के लिए एक लाइव चाट रख रहे है तो कुछ तो उस लाइव चाट मै आप पेड मेम्बेर्स को कस्टम इमोजी से आसानी से पहेचान सकते हो, अगर उन्होंने कोई सवाल पुछा है तो आप पेड मेम्बर का जवाब जल्दी दे सकते हो, स्पेशल ट्रीटमेंट दे सकते हो, आप पेड मेम्बेर्स के लिए स्पेशल chats रख सकते हो जिसमे आम मेम्बर्स invited नहीं होंगे.
अगर आप क्रिएटर है तो आप अपने viewvers को मेम्बरशिप ऑफर कर सकते है. अगर आप इंडिया से है तो मेम्बरशिप सही कीमत है $2.48 या लगभग 159 rs प्रति माह. मेम्बरशिप की प्राइस कंट्री वाइज अलग अलग है. YouTube के ऑफिसियल पेज पर जाकर आप मेम्बरशिप के रेट देख सकते है.

मेम्बरशिप के लिए कैसे अप्लाई करे?

१. अपने YouTube अकाउंट को लॉग इन करे.
२. क्रिएटर स्टूडियो पर चले जाईये.
३. लेफ्ट हैण्ड साइड नेविगेशन में चैनल पे क्लिक करे.
४. स्टेटस और फीचर में निचे आपको “चैनल मेम्बेरशिप्स” दिखाई देगा.
५. चैनल मेम्बेरशिप्स में अगर आप एलिजिबल है तो आपको “Eligible” ऐसा दिखाई देगा. और अगर एलिजिबल नहीं होंगे तो आपको “Not Eligible” दिखाई देगा. चेंनेल मेम्बेरशिप्स के लिए अगर आपको अप्लाई करना है तो “Enable” बटन पे क्लिक करे.
आगे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
आपको YouTube मेम्बरशिप का फीचर कैसा लगता है कमेंट में बताये

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!