India Television Top Serials

in zee •  7 years ago 

एक समय ऐसा था जब टेलीविज़न की दुनिया को छोटे परदे के नाम से जाना जाता था लेकिन उसी छोटे परदे ने आज ऐसा कमाल कर दिखाया है के बड़े बड़े सुपरस्टार आज टेलीविज़न पर अपने शो करते नज़र आरहे है|टेलीविज़न दर्शको के मनोरंजन के लिए सबसे बड़ा जरिया बन गया है आज के ज़माने में हर घर में टेलीविज़न होता ही है|आज हम आपको वो 5 सीरियल्स बताने वाले है जिन्हे 2017 में दर्शको से भरपूर प्यार प्राप्त हुआ है ज़्यादा समय ना लेते हुए चलिए शिरू करते है|
कुंडली भाग्य
कुंडली भाग्य 12जुलाई,2017 को ज़ी टीवी पर प्रसारित हुआ है सीरियल ज़ी टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ है|कुंडली भाग्य ने टेलीविज़न पर आते से ही दर्शको को दिल में बड़ी तेज़ी से अपने लिए जगह बनायी है|ज़ी टीवी के ये पहला सीरियल है जिसने इतने कम समय में टीआरपी चार्ट्स में पहले पायदान पर अपनी जगह बनायी और 6000+ इंस्प्रेशन से टीआरपी प्राप्त की|इस समय भी कुंडली भाग्य 6977 इंस्प्रेशन के साथ टीआरपी चार्ट्स में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाये बैठा है|
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य ज़ी टीवी पर 15 अप्रैल,2014 को प्रसारित हुआ है 2017 में सीरियल ने 3 वर्ष पूरे कर लिए है|और साथ ही ज़ी टीवी के पहला ऐसा सीरियल बन गया है जिसने बड़ी आसानी से 3 वर्ष पूरे कर लिए है बता दे के ज़ी टीवी पर इस से पहले ऐसा कोई सीरियल नहीं है जो 3 वर्ष तक चला हो|कुमकुम भाग्य दिसंबर,2017 में अपने 1000 एपिसोड भी पूरे कर लेगा|सीरियल अब तक दर्शको को भरपूर मनोरंजन दे रहा है इसलिए सीरियल टीआरपी चार्ट्स में 6911 इंस्प्रेशन के साथ दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाये बैठा है|
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर 12जानवरी,2009 को प्रसारित हुआ है|सीरियल इस समय टेलीविज़न की दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल माना जाता है क्यू की सीरियल ने टेलीविज़न की दुनिया में 8 वर्ष पूरे कर लिए है|पहले अक्षरा और नैतिक की जोड़ी ने दर्शको को भरपूर मनोरंजन दिया और अब नायरा कार्तिक की जोड़ी को दर्शको से भरपूर प्यार मिल रहा है|सीरियल इस समय 6511 इंस्प्रेशन के साथ चौथे पायदान पर अपनी जगह बनाये बैठा है|
नामकरण Id_RF2GaYLgRDzuUeRNmFhJgO4B8Uq_HsXFYwNMauB9RhfgfjbmLWqayp4Tlbh8COgE41Le-DvK0Q4tD1SBr-E7yWn3QFGdbJ9GXXvJ2N33TbmQIH8q6q8nlnFRtVrJSwF1cA9tTw2XEHizRf3L7z6AACrn7PMIAy98=w404-h364-nc.jpg
नील अवनि का प्यार दर्शको को बेहद पसंद है मेरे यार|नामकरण स्टार प्लस पर 12 सितम्बर,2016 को प्रसारित हुआ था|सीरियल जब प्रसारित हुआ था उस समय सीरियल को कुछ खास टीआरपी नहीं मिल रही थी|लेकिन अगर 2017 की बात की जाए तो नामकरण दर्शको की आँखों का सितारा बन गया है और इसका कारण है नील अवनि का प्यार|नील अवनि का प्यार दर्शको को अपनी तरफ खींच रहा है|
इश्कबाज़
अनिका शिवाय का साथ दर्शको ने किया पास|इश्कबाज़ स्टार प्लस पर 27जून,2017 को प्रसारित हुआ है|और प्रसारित होते से ही दर्शको के दिल में जगह बनाने में सफल रहा|दर्शको से सीरियल को भरपूर प्यार मिलता है इसलिए सीरियल इस समय भी 4000+ इंस्पिरेशन से टीआरपी प्राप्त करता है|

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!