Beautiful thoughts

in beautiful •  2 months ago 

जीवन में किसी का कर्ज रखना नहीं एहसान जताना नहीं कोई नीचा दिखाने की कोशिश करे तो धरातल पर आ जाओ क्यों कि सब यहीं से चले हैं और यहीं पर आयेंगे अहांकारी और जिद्दी को कभी कभी खुश नहीं कर पाएंगे उसका विरोध आपको विपरीत परिस्थितियों में डालकर विचलित कर देगा इसलिए उसका समर्थन करें और उसके हाल पर ही छोड़ दो वक्त सीमित है अनर्गल लोगों की सलाह में स्वयं को बर्बाद न करें घर परिवार जीवन सिर्फ आपका अपना है बाकी सब आपका अपने अनुरूप समय समय पर सिर्फ इस्तेमाल करेंगे। परिवार के बाहर सलाह नहीं शब्दों के सौदे होते हैं आपके क्षणिक मानसिक सुख के लिए कब आप अपनी और अपनों की साख गिरवी रख आएंगे यह एहसास भी नहीं होगा। परिवार और रिश्ते शर्त और कसमों के मोहताज नहीं होते शरत और कसमें रिश्ते की सौदेबाजी का खेल है।

crafto_1741397081361.png

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!