THE GREAT BROTHER BHRAT AT RAMAYAN

in bhrat •  7 years ago  (edited)

भरत जी "भातृ प्रेम की सजीव मूर्ति" थे।
images (2).jpg

भरत एक आदर्श चरित्र -----भरत जी की भातृ भक्ति जगत में अद्वितीय है संत गोस्वामी तुलसी दास जी ने रामायण में भगवान राम से पहले भक्त भरत के चरित्र के बाद भगवान राम का चरित्र लिखा है वहीँ वाल्मीकि जी ने उन्हें साधु शिरोमणि, आदर्श स्वामी भक्त, महात्मा, कर्मयोगी, त्यागी, संयमी,धीर, वीर,गंभीर, सत्य, तप, दया, क्षमा, वात्सायला, सरलता, सौम्यता, मधुरता, बुद्धिमान सर्व गुणों से संपन्न बताया है।
download (1).jpg

भरत जी दसरथ की मृत्यू पर विलाप करते हुए कहते हैं मेरे भाई जो मेरे पिता बन्धु है उनको मेरे आने की सूचना दो अब वे हे मेरे आश्रय हैं। तभी कैकेयी राम वन गमन का समाचार सुनाती है तो वह व्याकुल ह्रदय से माता को कहते हैं की मै समझता हूँ तू लोभ वश यह न जान सकी मेरा रामचंद्र जी की प्रति कैसा भाव है इसी कारन तूने राज्य के लोभ में इतना बड़ा अनर्थ कर डाला कह कर माता कौशल्या से लिपट कर रोते हुए शपथ दिलाते हुए कहतेहैं कि रामचंद्र जी को बनवास भेजने में उनकी सहमति नहीं थी वही पिता के शव के पास विलाप करते हुए भी कहते हैं आपने धर्मज्ञ रामचंद्र जी और बलशाली लक्ष्मण को वन में भेज कर यह कैसा विचार किया । जब वशिष्ठ जी भरत को समझा कर राज्य स्वीकार करने को कहते है तो भरत जी कहते हैं की रामचंद्र जी अयोध्या तो क्या तीनो लोक की राजा होने योग्य ही में उन्हें लौटा कर लाऊगा अगर मै लौटा लेने में समर्थ नहीं हुआ तो में भी उनके साथ वन में निवास करुँगा भरत के ऐसे "भातृ प्रेम" को देख कर सभी के आँखों में आँसू भर जाते हैं जब वह राम चंद्र जी को वन में लेने जाते हैं। तो निषादराज से भेट होने पर उनसे राज्य लौटने की बात करते है और उनसे सब पूछते हैं। रात में उन्होंने क्या खाया कहा सोये उन स्थानों को देख कर विलाप करते करते वेसुध हो जाते है और कहते हैं। की मुझसे तो लक्ष्मण बड़भागी है जो इस संकट की घड़ी में उनके साथ रहकर उनकी सेवा करते थे।
download (2).jpg

जब वे भारतद्वाज जी के आश्रम में पहुंचने पर भारतद्वाज जी उनसे पूछते हैं की तुम कही राम और लक्ष्मण का अनिष्ट तो नही करना चाहते तो वह कहते हैं मुझसे कोई अपराध नहीं हुआ यह तो मेरे अनुपस्थति में मेरे माता द्वारा किया गया है में तो उनकी चरण वंदना के लिए उन्हें लौटने आया हूँ । सब जानने के बाद भारतद्वाज जी ने उनका राजाओं जैसा सत्कार किया पर भरत जी राजा की भांति रामचंद्र के आसन की पूजा की और चवर लेकर मंत्री के आसन पर जाकर बैठ गए ।
download (3).jpg

यहाँ पर भरत की कितनी ऊंची भावना और भक्ति है निरभिमान और त्याग भरत जी सर्बथा निर्दोष थे। उन्हें जगत में संदेह का शिकार होना पड़ा पर उनकी स्वामी भक्ति कम नही हुई वो कहतेहैं की जब तक भ्राता के चरणों में मस्तक रख कर प्रणाम न कर लू और जब तक भ्राता अपने राज्य पर स्थापित न हो जाते मुझे शांति नही मिलेगी यह कहकर भारत जी राम जी के पास पहुंचते हैं मिलकर विलाप करते हैं और मूर्छित होकर गिर पड़तेहैं ।
download.jpg

राम उनसे आने का कारण पूछने पर पिता का समाचार बता लौट कर राज्य ग्रहणकरने को कहते हैं तो रामचंद्र जी पिता की वचन का वास्ता देते हैं तो भरत राम जी की चरणपादुका को चौदह वर्ष उनके प्रतनिधि के रूप में राज्य सिहासन पर रख सन्यासियों की तरह चौदह वर्ष राज्य शासन का सभी कार्य चरणपादुका को निवेदन कर करते थे जब रामचंद्र जी वन से लौटे तो दोनों पादुका को उनको पहना उनका राज्य उनको सौंप दिया और उनकी सेवा करने लगे।
भरत भातृ प्रेम अद्वितीय है
download (4).jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!