क्या आप विश्वास करेंगे कि यह एक मंदिर है? यह वेंकटाचलपति मंदिर, तंजावुर शहर के चोल्हापुरम में स्थित है। यह खँडहर में बदल चुका है। कोई भी भक्त किसी मंदिर की ऐसी हालत नहीं होने देगा
जय श्री राम अपने मंदिरों की आमदनी तो बहुत है जिससे सम्पूर्ण भारत के मंदिरों का नव निर्माण हो सकता है । अपीतु वो सब आमदनी सरकार के कोश में जमा हो जाती है । मंदिरों की आमदनी पर सरकार अपना हक जताती है पर किसी मस्जिद या चर्च की आमदनी पर नहीं । सरकार से धन वापस लेने में बहुत ही दिक्कत है । इसी तरह अगर किसी भी बड़े मंदिर में ये अलग से सम्पूर्ण भारत के मंदिरों के नव निर्माण केलिए फंड की व्यवस्था होनी चाहिए या फिर एक एक कर के मंदिरों को गोद लेना चाहिए जैसे की अभी कुछ समय पहले गावो को गोद लिया गया था ।