My Experience of Adventure and Traveling to Natural Scenic Spots - Steemit Engagement Season 4 |Kedarnath Temple Uttrakhand , IndiasteemCreated with Sketch.

in hive-163291 •  2 years ago  (edited)
Namaste Steemit family

Black and Gold Elegant Company Business Card.gif

एक बार फिर से आप सभी को मेरी तरफ से स्टीमिट फैमिली को प्यार भरा नमस्कार। मैं स्टीम ट्रैवलर कम्युनिटी को दिल से धन्यवाद देता हूं कि आप लोगों ने स्टीम इंगेजमेंट चैलेंज सीजन 4 सप्ताह 2 में भी एक बढ़िया विषय हम सभी के समक्ष रखा ।

वैसे तो भारत में घूमने के लिए तमाम जगह है और मैं बहुत सी जगह पर घूमने गया हूं लेकिन सभी जगहों में से मेरा सबसे प्रिय जगह केदारनाथ मंदिर का है। भारत की संस्कृति कुछ अनोखी है हम लोग भगवान शिव को मानते है इसीलिए उनकी भक्ति में लीन हम अक्सर सभी ज्योतिलिंगो के दर्शन करने समय समय पर जाया करते है।


पर्यटक स्थल और स्थान का नाम



IMG20190605094508.jpgIMG20190604153114.jpg

ऊपर लिखे गए मेरे परिचय से आप सभी समझ गए होंगे कि मैं केदारनाथ धाम की जिक्र कर रहा हूं। केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यह मंदिर पूरे उत्तराखंड में सबसे बड़ा मंदिर है यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि श्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यह 15 किलोमीटर का सफर गौरीकुंड से शुरू होता है। लेकिन वहा जाने के लिए श्रद्धालुओं को अनेक सुविधाएं भी दी जाती है जैसे पालकी, खच्चर और heli service.


सार्वजनिक सुविधाए



IMG20190608073945_01.jpgIMG20190607062847.jpg

इस तीर्थ स्थल को पूर्ण रूप से भारतीय सेना द्वारा मदद दी जाती है। जब आप 15 किलोमीटर का सफर पैदल या किसी साधन की मदद से करते हैं तो जगह-जगह भारतीय सेना द्वारा मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई जाती है।
वहां के स्थानीय लोग हर थोड़ी दूरी पर दुकान में मैगी बनाते हुए दिखेंगे या अन्य खाने की सामग्री के साथ आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
मंदिर के समीप पहुंचने पर वहा आपको ठहरने के लिए लॉजिंग की व्यवस्था उपलब्ध है। क्योंकि उस स्थान का तापमान रात्रि में -5 से लेकर - 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है इसीलिए चार दीवारों के अंदर रहना आवश्यक हो जाता है।


यात्रा के दौरान खर्च



IMG20190607154643.jpgIMG20190608070755.jpg

यात्रा के दौरान पूरा खर्चा हरिद्वार से जोडूंगा ताकि आप सभी सहजता से जान पाए की कितना खर्चा बैठेगा।
आपको केदारनाथ के दर्शन करने के लिए हरिद्वार जरूर जाना होगा । हरिद्वार जाने के लिए आप अपने निजी वाहन से जा सकते हैं या रेल या हवाई जहाज के माध्यम से हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

गौरीकुंड तक जाने के लिए आप अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं लेकिन जो लोग ट्रेन या हवाई जहाज के माध्यम से हरिद्वार पहुंचते हैं वह हरिद्वार स्टेशन के आसपास से ही ट्रैवल्स सर्विस द्वारा अपना मनपसिदता वाहन बुक कर सकते है।

हरिद्वार से केदारनाथ दर्शन करने के उपरांत मेरे कुल ₹10000 खर्च हुए मतलब 500 steem.


यात्रा के दौरान कुछ दिलचस्प पल


IMG20190607090237.jpg

केदारनाथ दर्शन के लिए मैं अपने परिवार के साथ वहां गया था कुल मिलाकर हम 15 लोग थे जिसमें 4 युवा वर्ग के लोग थे जो कि यात्रा को दिलचस्प बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। मैं और मेरे छोटे भाई तीनो लोग गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक का सफर करने के लिए बर्फ के पहाड़ियों से गुजरते हुए ऊंची ऊंची चोटियों से गुजर कर शांत वादियों का लुफ्त उठा रहे थे। जब धूप निकलती तो पिघलती बर्फ से ठंडा पानी जोकि प्राकृतिक था उसे हमलोग पीते ।
इतने ठंड माहौल मैं 50 रुपए (2.5 steem) में मैगी का आनंद उठाया। वह वाकई मजेदार था।


आपको सबसे पसींदता क्या लगा।


IMG20190608050138.jpg

15 किलोमीटर के सफर करके जब हम केदारनाथ मंदिर के समीप पहुंचे तो मंदिर का नजारा अत्यंत शोभनीय था।
उससे मानो नजर हटती ही नही थी।


क्या आप उस स्थान पर दुबारा आना चाहोंगे


अगर ईश्वर ने बुलाया तो मैं बार-बार उस स्थान पर जाना चाहूंगा। और मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं की जो भी भक्त अगर बाबा केदारनाथ का एक बार सच्चे मन से दर्शन कर ले तो उसे उस जगह से प्रेम होजाएगा ।
अगर मुझे अवसर मिले तो मैं हमेशा केदारनाथ मंदिर के दर्शन करूंगा ।


महत्वपूर्ण बातें


कुछ विशेष बातें जो आप सभी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हो सकती है अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों में केदारनाथ दर्शन करने का विचार बनाते हैं

  • वहां जाने के लिए आपको 3 महीने पहले से ही हेली सुविधा पाने के लिए बुकिंग करनी होती है ।
  • मैं आप सभी को बताना चाहूंगा की हेली सुविधा आपके बूढ़े माता पिता के लिए अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
  • अगर आप युवा है तो मेरी सलाह यही होगी की आप पैदल यात्रा करके ही बाबा केदारनाथ के दर्शन करे।
  • क्योंकि मेहनत करने के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का एक अलग ही मजा है।
  • अपने साथ जल्दी बनने वाली खाने की सामग्री लेकर जाए ताकि यात्रा के दौरान कुछ पैसों की बचत कर सके।

तो यह थी मेरी आज की प्रतियोगिता के लिए पोस्ट ।उम्मीद करता हूं की आपको जरूर पसंद आएगी ।
Invite - @lavanyalakshman @nadiaturrina @chiabertrand @jyoti-thelight

जय शंभू -- जय भोलेनाथ

आपका मित्र,

@deepak94

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
  ·  2 years ago (edited)

Thank you for sharing this amazing natural place to enjoy the Wonderful Temple in India. You're open to get verified here in the community and don't forget to publish this content in other social media. Have a great weekend friend.

Plagiarism freeYES
SteemexclusiveYES
Club100YES
Verified userNO
free botsYES
Voting CSI20.4 ( 0.00 % self, 175 upvotes, 130 accounts, last 7d )
Rating7-10

Dios hermano un recorrido de 15 kilómetros para recorrer el templo de Shri Kedarnath, amigo que gran viaje es recorrer para llegar al templo pero los caminos se ven que son fantástico disfrutarlos.

Que hermosa llegada al templo después de un largo camino disfrutar de esa belleza, cuando visitamos lugares así de maravillosos vale la pena ir y una y otra vez.

Saludos 🇻🇪👍

जब आप सच्ची आस्था मन में लेकर भगवान के दर्शन करने जाते हो तो सफर का पता ही नही चलता ।
अगर जीवन मैं कभी भी मौका मिले तो भारत घूमने जरूर आना मेरे दोस्त।

Waooh your adventure was very great and memorable going out with friends is something that is had to forget. Indeed you have written well. Best of luck to you.

धन्यवाद मित्र ।

Woow woow your visit to Kedarnath is quite remarkable. This place looks so so beautiful and and amazing. I love the golden colour of the Kedarnath Temple, it's looking extremely very beautiful.

Though your visit to this place was costly, I can say it's worth it because this place is indeed a place to visit

Thanks so much for inviting me to this amazing contest, expect my entry soon

Bdi hi acche tarike se aapne sabhi baato ko ham sbhi ke samne iss post ke madhyam se rakha hai. Sahi me kedarnath temple hum sabhi ke liye behad hi bdhiya trith sthal hai।
All the very best for the contest brother.

Kedharnathe is very dangerous travel area ,but you go there. I know for going there not allowed who having health issues also limited.

But very beautiful place in our country.

Thanks for invite.

Loading...

thanks for sharing

Very beautiful Photography, i hope to go there one day. Thank you so much have shared experences

A very religious tourist destination, I like all the advice you give that parents are the main thing that all their needs must be considered, moreover visiting a place like this is their dream,
Nice place with great natural view
👍

Yes , if you want to come India then definitely go their with your parents but remember all the points which i mentioned before going to trip with your parents.

Lastly thanks to reach on my post and give valuable feedback 😊.

You are welcome,
Of course my friend, your suggest will given us many useful,
😀👍