The Diary Game is 1518th entry 28th Feb, 2025.

in hive-179660 •  5 days ago  (edited)

मेरे प्यारे दोस्तों आज काफी अच्छा दिन रहा जिसमें मैंने अपना सारे फॉर्म का पूरा काम कर दिया है 2 दिन से खाने का भी समय नहीं मिलता था सिर्फ काम ही काम था और रात भी लगभग 12:00 बजे सोया जिससे दो से तीन दिन हो चुके हैं जिसमें 4 से 5 घंटे ही नींद मिल रही है आज एक अच्छी तरह नींद लूंगा और जिसमें अगले दिन और अच्छी शुरुआत कर सकता हूं अभी मुझे नहीं लगता कि आज रात नींद आएगी क्योंकि खुशी जो है बढ़ जाती है तो नींद भी काम हो जाती है क्योंकि किसी कारण से मेरा जो कार्य था वह पूरा हो चुका है मैं काफी समय से अपने काम में लगा हुआ था लेकिन अभी कुछ और कार्य आ चुका है जिसे मुझे पूरा करना होगा जिसकी तारीख 5 मार्च 2025 है मुझे लगता है कि जब तक मैं कार्य को पूरा कर सकता हूं क्योंकि अभी चार दिन काफी दिन है।

Morning time.

IMG_20250228_105727830.jpg
Feeding the student his birthday candy in the morning

सुबह जागने के समय अलार्म बज रहा था तब मैंने सोचा कि जल्दी जाग जाता हूं क्योंकि अपने आप ही नींद से आंख भी खुल गई है क्योंकि मुझे बाकी कार्य भी करने हैं तब मैं कमरे से बाहर आता हूं और रसोई में अपने लिए गिलास गर्म पानी किया और पानी पीकर फ्रेश होने चला गया वहां से आने के बाद मैंने लगभग 40 मिनट व्यायाम किया क्योंकि उसके बाद में दूध लेने चला जाता हूं दूध लाने में समय लगता है लेकिन रास्ते में बारिश आ जाती है तो मैं बारिश में ही बिकता हुआ दूध लेने गया वहां से 3:30 किलो दूध गाय का और 3:30 किलो दूध भैंस का लिया फिर मैं घर वापस आया आने के बाद मैं ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म भरना शुरू कर दिया है लगभग एक डेढ़ घंटा लग गया है 8:30 बजे थे सिर्फ 30 मिनट स्कूल जाने का समय है मैं जल्दी से स्नान किया और तैयार भी हो गया होने के बाद मैं 9:03 पर अपना नाश्ता की और तुरंत स्कूटर लिया और स्कूल के लिए निकल जाता हूं

स्कूल भी जल्दी से क्या 9:15 में स्कूल पर पहुंचा तब सभी छात्र प्रार्थना कर रहे थे मुझे उम्मीद थी कि मैं आज काफी लेट हो चुका लेकिन नहीं समय से पहले पहुंच गया हूं फिर मैं कक्षा में गया और वहां पर कुछ बच्चे कक्षा में बैठे हुए हैं मैंने कहा आपको प्रार्थना में नहीं जाना वह कहते हैं कि सर अभी हम प्रार्थना में जाने वाले हैं मैंने कहा आप चलो जल्दी चलिए प्रार्थना में जाइए उन्हें प्रार्थना भेज देता हूं मैं अपने कंप्यूटर रूम में आता हूं कार्य कर रहा हूं उसके बाद कभी एक छोटा बच्चा एक उसके साथ उसका भाई आता है और वह टॉफी लेकर मेरे लिए आते हैं वह कहते हैं कि सर आज हमारा जन्मदिन है मैंने जन्म की दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ली और फिर दोनों की एक तस्वीर लेता हूं और कहा मैंने आपको सभी अच्छे से पढ़ना है और अपने जन्मदिन की केक भी काटना है।

IMG_20250221_120035388.jpg
A student has made a beautiful art
कक्षा 6 में गया और वहां पर कुछ बच्चों को कम दिया है फिर मैंने देखा कि एक छात्रा ने बहुत ही सुंदर कला बनाई है मैंने पूछा कि यह कल आपने तो नहीं बनाई है उन्होंने कहा कि सर यह मेरी बहन ने बनाई है मैंने कहा आपसे आपको सारी कल अपना आप खुद बना कर लानी है क्योंकि इस तरह आपके पास कल बनानी नहीं आएगी फिर मैं कक्षा 5 में जाता हूं वहां पर मैंने एक चित्र दिया और कुछ प्रश्नों के उत्तर भी दिए और मैंने बताया कि कल से सभी बच्चों की कंप्यूटर के साथ ड्राइंग कॉपी भी चलेगी सभी छात्रों ने कहा कि हां जी सर हम आपकी सभी कॉपी लेकर आएंगे फिर सभी छात्र अपने कार्य में लग जाते हैं तो मैं ऑफिस में आकर कुछ ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म पूरे कर रहा हूं

IMG_20250228_133227413.jpg
Today in the afternoon bhajan there is gram flour laddu for sweet
तब मैंने अपना भोजन गर्म कर दिया है लेकिन उसके बीच में तीन दो से तीन गायक आते हैं वह कहते हैं कि सर हमारा एक एग्जाम फॉर्म में तो पूरा कर दीजिए क्योंकि किसी पर भी वह फॉर्म पूरा नहीं हो रहा है मैंने कहा सब बैठी आप फिर मैं उनका एग्जाम फॉर्म भरना शुरू कर दिया लगभग उसमें 1 से 2 घंटे लग जाते हैं जब मैं चले जाते हैं तो मैंने अपना लंच बॉक्स खोल और मैंने देखा कि आज भोजन में दाल और बेसन के लड्डू है मीठा मुझे हमेशा पसंद होता है लेकिन मैं मीठा जब भी खाता हूं जब भी मुझे मीठे की इच्छा होती है तो मैं मीठे के लड्डू खा लेता हूं फिर मैंने अपना अच्छा अच्छी तरह भोजन किया और बाजार में तैरने निकल जाता हूं 5 से 10 मिनट टहलकर वापस आ गया और अपने काम में लग गया

IMG_20250228_200922648.jpg
I'm buying burgers for the family at night

शाम हो गई है तब कई सारे कहां कहां गए हैं समय नहीं मिल रहा है सभी ने कहा है कि सर हमारा फॉर्म भरना है हमारा फॉर्म भरना है हमारा फॉर्म भरना है मैंने कहा बैठ जाइए थोड़ा समय दीजिए में सभी का समय लगाऊंगा फिर सभी का कारण भाई फॉर्म भरना शुरू करता हूं तो 7:40 हो चुके हैं मुझे लगता है कि घर भी जाना है और सामान के लिए भी देर हो रही है तब मैंने कहा कि आप मुझे कागज दे दीजिए मैं बाकी फॉर्म आपका घर से भर दूंगा फिर मैं काफी देर तक इंतजार करता रहा और मैं उनका फॉर्म भरने के बाद में फिर ऑफिस बंद कर दिया हल्की बारिश शुरू हो गई है लेकिन मैं तुरंत बर्गर की दुकान पर पहुंचता हूं क्योंकि घर से कॉल आया था कि आपको बर्गर लेकर आना है तब मैंने कहा कि सर बर्गर क्या मूल्य है उन्होंने कहा कि ₹40 का एक बार करें मैंने कहा सर आप तीन वर्कर बना दीजिए फिर मैं बर्गर बनाना शुरू करता हूं और मैंने कहा बिना मिर्च का बर्गर बनाना है जैसी बर्गर तैयार हो जाता है तो तुरंत बारिश शुरू हो जाती है 8:10 हो चुकी है बारिश नहीं रख रही है काफी तेज बारिश पड़ रही है 8:40 हो गए हैं जब जाकर बारिश रूकती है तब मैं घर के लिए प्रस्थान करता हूं घर पहुंचने में लगभग मुझे 10 से 15 मिनट लग जाते हैं फिर घर पहुंचने के बाद रितु को कहा मैंने भोजन लेकर आना है वह भोजन लेकर आती है जिसमें आलू मटर की सब्जी और सलाह दें फिर मैं जल्दी से भोजन करता हूं और फिर तहां लेता हूं और उसके बाद फॉर्म भरना शुरू करता हूं लगभग रात के 12:00 बज गए हैं और अभी फॉर्म पूरे नहीं हुई इसलिए मुझे नींद आ रही है हाल-चाल की तो मैं एक तरफ लैपटॉप रखा और सो जाता हूं

Photos captured by@ahlawat
Diary Game: Season-6Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera DeviceNothing Rear Camera 12MP
LocationIndia
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...