BIRTH PLACE OF KRISHNA AND RADHA (MATHURA) INDIA

in jai •  7 years ago  (edited)

radha-krishna-55e971ed1ae3f_exlst.jpg

मथुरा के नन्दगांव और बरसाना जैसा कोई गांव पुरी दुनिया में मिल नहीं सकता दोनों गांव मथुरा में ही है आज कृष्ण और राधा के जन्म को ५००० वर्ष बीत गए पर गांव के लोग आज भी बरसाना के बासी राधा को अपनी बेटी मानते हैं, नंदगाव के बासी कृष्ण को आज भी अपना बेटा मानते है ,इस बजह से बरसाना के बासी नन्द गांव में अपने बेटियों के विवाह नहीं करते क्यों के बो अपने पुराने रिस्ते को भूलना नहीं चाहते आज भी कहते है हमने नया रिस्ता जोड़ लिया तो हमारा कृष्ण से प्रेम कम हो जायेगा इस बजह वह आपस में विवाह नही करते ।
janmashtami.jpg

बृजभूमि के वासियो के मन में कृष्ण और राधा के लिए आपार श्रद्धा है नन्द गांव के घरो के बहार आज भी मटकी में माखन रखा जाता है कृष्ण के लिए वहाँ आज भी कहते है के कान्हा यही बच्चो के भेष में कही खेल रहा होगा वो माखन खाने जरूर आएगा ।

32f2eef96dc2a3a773e2d784dcf3b406.jpg

आज ५००० वर्षो बाद भी बरसाने का कोई बृद्ध नन्द गांव किसी काम से भी जाता है तो वहाँ पानी नहीं पीता चाहे प्यास से उसकी जान ही चली जाये कहता है राधा मेरी बेटी है बेटी के घरो में पानी नहीं पिया जाता है राधा का ससुराल नंदगाव है इस पुरातन सम्बन्ध को आज भी निभाया जाता है धन्य है बृजभूमि का कण -कण जहाँ कृष्ण और राधा ने जन्म लिया था ।

radhe-krishna-pic-nice-image.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!