rishte anmol hote hai relationship is precious

in relationship •  7 years ago  (edited)

images (3).jpg

रिश्ते अनमोल हैं
relationship is invaluable priceless
एक बार बेटे ने पूछा की माँ ये बिल क्या चीज होती है माँ ने बताया कोई काम करने की सूचि बनाकर उसके बदले जो कीमत हो लेना या बाजार से लिए सामानो की सूचि बना कर लेनाऔर हिसाब देना रात बेटे ने बैठ एक सूचि तैयार की ---
स्याम की दुकान से गेहू लाया -५०
पापा की शर्ट प्रेस की --------१०
माँ की सब्ज़ी लाया -----------१०
दादा का चस्मा बनबाया -----२०
========================
कुल योग ---------------------९०
ये आज का बिल है चुकता आज ही कर देना लिख माँ के हाथो में पकड़ा कर स्कूल चला गया
स्कूल में जब टिफिन खोली तो उसमे ९० रूपये रखे देख ख़ुशी से उछल पड़ा ये तो खूब कमाई का जरिया हो गया
खाने के बाद टिफिन में उसे एक और बिल मिला उसने उसको जल्दी उठाया और पढ़ा माँ ने लिखा था ---
बीमार होने पर सारी रात जग कर सेवा करना --००
जन्म से आज तक पालना पोसना ------------------००
तैयार कर रोज स्कूल भेजना ----------------------००
होमवर्क करना -------------------------------------००
सारी मांगे पूरी करना ------------------------------००
फटे कपड़े सिलना ---------------------------------००
प्रेस करना ------------------------------------------००
नहलाना धुलाना -------------------------------------००
रोज सुलाना जगाना --------------------------------००
सुबह से रात तक खिलाना पिलाना ----------------००
======================================
कुल योग -------------------------------------------००
ये अभी तक का बिल है बेटे इसे जब चाहो तब चुकता कर देना ये पढ़ बच्चा की आँखे आंसू से भर गई घर जाकर माँ से पैर पकड़ कर बोला माँ तुमने तो अपने बिल में मोल ही नहीं लिखा है माँ ये तो अनमोल है इसे चुकाने लायक को कभी मेरे पास इतना धन ही नहीं होगा की में चूका सकू माँ मुझे माफ़ कर दो ।
[रिश्ते अनमोल हैं इनकी कीमत नहीं चुकाई जा सकती]
images (1).jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!