भुजंग आसन क्या है - what is Bhujang Asana ?

in yoga •  5 years ago 

भुजंगासन योग का एक प्रकार है तो आइए जानते हैं कि भुजंग आसन क्या है ? और इसके क्या क्या लाभ है ?

bhujangasana-@omgsteem.jpeg

भुजंगासन कैसे करें ? -
भुजंगासन रोजाना प्रातः 4:00 उठकर करना चाहिए भुजंगासन से आप कमर की परेशानियों को दूर कर सकते हैं
और यह आसन मेरुदंड और पीठ के लिए बहुत ही लाभदायक है।
भुजंगासन को कम से कम 10 मिनट अवश्य करना चाहिए 15 दिनों तक यह आसन करने से आप देख पाएंगे कि आप पीठ ही परेशानियों और कमर की परेशानियों से निजात पा चुके होंगे।

आशा करता हूं कि आप जरूर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भुजंग आसन को अपनाएंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप को इस से जरूर लाभ मिलेगा।

नोट -
@steemitblog is a one of the best blog
Please follow -- @steemitblog

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!